Wednesday, January 6, 2021

बचन ( मेहताजी महाराज

 **परम गुरु हुजूर मेहताजी महाराज- भाग 1

- कल से आगे :

- शीतल प्रसाद मेहता जो यहाँ से शुरू साल में जापान में वहाँ के कोटे से कॉटेज इंडस्ट्रीज सिस्टम और चीजें का निरीक्षण करने गए थे वहाँ का तमाम कारोबार देखकर हाल ही में वापस आ गए हैं । उन्होंने कारखाना मॉडल इंडस्ट्रीज के मैनेजर साहब की निगरानी में यही कि मशीनरी की मदद से कुछ खूबसूरत चीजें तैयार की है जिन्हें मैं इस वक्त आपके सामने पेश करूँगा । वक्त कम मिलने की वजह से यद्यपि छः सात ही चीजें तैयार कर सके हैं लेकिन वह सुंदर और उत्साहवर्धक है और उनके देखने से यह उम्मीद होती है कि वक्त मिलने पर ज्यादा भी बन सकती है।  इसलिए कॉटेज इंडस्ट्रीज के तरक्की करने के लिए बहुत मौका है ।                                          

इन चीजों के देखने के बाद आप सितंबर (दशहरा) के कॉटेज इंडस्ट्रीज के रेजोल्यूशनशन पर दोबारा नजर डालिये  और फिर मौजूदा कामयाबी और मौकों की रोशनी में इस बात को तय करके बतलाइए कि आप लोग काम करना चाहते हैं या नहीं। अगर यह तमाम बातें और हमारी मौजूदा कोशिशे हर तरफ से कामयाबी दिखलाती  हुई एक खास उद्देश्य की ओर ले जाती रही है तो फिर ख्याल करना चाहिए कि मालिक का गुप्त हाथ हमारा मददगार है और कामयाबी जरूर होगी और जो मशहूर बचन हुजूर साहबजी महाराज अपनी पंचवर्षीय स्कीम के मुताबिक एक करोड रुपए की लागत का सामान तैयार करने के बारे में फरमा गयें हैं वह जरूर पूरा होगा । अब आप लोगों को मुनासिब है कि उन दयाल की दया भरी छाया में रहते हुए पूरी तरह से इसमें कोशिश करें ।

 इसके अलावा एक और अर्ज करनी है। साल भर के सामान खरीदने के तखमीने के फार्म छप रहे हैं । आप उन फार्मो को ध्यान से पढ़ें और साल भर के लिए जरूरी सामान की किस्मों व मिकदार की उनमें खानापूरी कर दें।  मैंने यह बात 24 घंटे पहले आपके सामने पेश कर दी जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा वक्त इस बड़े और जरूरी मामले पर गौर ने विचार करने का मिल सके।

 इस मजमून को बचन न समझिये- यह आपको आयंदा मुसीबतों से बचाने के लिए और जिंदा रखने के लिए अर्ज किया गया है। इसलिए इन बातों को अपने दिल में जगह दीजिए और अमल कीजिये। क्रमशः।                                         

🙏🏻राधास्वामी🙏🏻**


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...