Tuesday, January 12, 2021

बेरोजगार बहनों के लिए महत्वपूर्ण सूचना*

 *राधास्वामी / *बेरोजगार बहनों के लिए महत्वपूर्ण सूचना* 


ब्रांच की सभी महिलाओं को सूचित किया जाता है कि AADEIS -APAC और  UPRSA के संयुक्त  तत्वावधान में *Food preparation*  Skill Enhancement Course जो पहले अक्टूबर 2020 से शुरू होना प्रस्तावित था, वह अब 16 फरवरी 2021 से शुरू हो रहा है। 

यह कोर्स अभ्यर्थी को रोज़गार हेतु सक्षम बनाने तथा स्वरोज़गार आरम्भ करने मैं सहायक होगा ।  कोर्स निशुल्क हैं जिसकी अवधि 3 माह होगी तथा सप्ताह में 3 दिन (3 घंटे प्रतिदिन) का प्रशिक्षण  दिया जाएगा । ।


*इच्छुक बहनें आज मंगलवार से शनिवार 16 जनवरी तक शाम 6:00 से 7:00 बजे तक एवं 17जनवरी की सुबह 10.00 बजे से 11.00बजे तक ब्रांच आफिस से फॉर्म ले सकते हैं और जमा कर सकते है।*

*जो बहनें पहले फॉर्म जमा कर चुकी है, वे दोबारा न भरें।*

 लखपति सिंह

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...