Friday, January 1, 2021

हुजूर सतसंगी साहब का नये साल पर आशीर्वाद e

 * शिक्षा दिवस  

🌹🌹*शिक्षा दिवस् व नव वर्ष के आगमन पर समस्त सतसंग जगत व प्राणी मात्र के सिर पर पर हुजूर राधास्वामी दयाल की दया व मेहर का हाथ सदा बना रहें वे दाता दयाल हम सब तुच्छ जीवों को "मिशन राधास्वामी" को पूरा व कामयाब बनाने में समर्पण भाव सहित भाग लेने की शक्ति प्रदान करें। "तन मन स्रुत सेवा में लगे और सेव तूम्हारी होय। दया दृष्टि हम सब पर रहे और न चाहत कोय।।" राधास्वामी दयाल दया करें।🌹🌹**

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...