Sunday, February 14, 2021

गुरु कृपा

गुरु कृपा 

.                 एक बार, एक 'अत्यंत गरीब' महिला, जो "श्रीकृष्ण" पर, अटूट विश्वास करती थी, अत्यंत ही, विकट स्थिति में आ गई ! कई दिनों से खाने के लिए, पूरे परिवार को नहीं मिला।

          एक दिन, उसने रेडियो के माध्यम से, "श्रीकृष्ण" को अपना सन्देश भेजा, कि वे उसकी मदद करें। यह प्रसारण, एक नास्तिक, घमण्डी, और अहंकारी, उद्योगपति ने सुना और उसने सोचा कि, क्यों न, इस महिला के साथ, कुछ ऐसा मजाक किया जाये, कि उसकी "श्रीकृष्ण" के प्रति आस्था, डगमगा जाये। उसने अपने सेक्रेटरी को कहा, कि वह ढेर सारा खाना और महीने भर का राशन, उसके घर पर देकर आये, और जब वह महिला पूछे, किसने भेजा है, तो कह देना कि शैतान ने भेजा है !

          जैसे ही, महिला के पास, सामान पहुँचा, पहले तो उसके परिवार ने तृप्त होकर भोजन किया, फिर, वह सारा राशन अलमारी में रखने लगी। जब महिला ने पूछा नहीं कि, यह सब किसने भेजा है। जब सेक्रेटरी से रहा नहीं गया, तो उसने कहा आपको क्या जिज्ञासा नहीं होती कि, यह सब किसने भेजा है ?

          उस महिला ने बेहतरीन जवाब दिया, मैं इतना क्यों सोंचू या पूछूँ ? मुझे मेरे श्रीकृष्ण पर पूरा भरोसा है, मेरा "कृष्ण" जब आदेश देता है, तो, "शैतानों" को भी उस आदेश का पालन करना पड़ता है।

                        ----------:::×:::----------


                 🌼🌼"जय जय श्री राधे"🙏

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...