Sunday, February 21, 2021

परम पूज्य हुजूर डॉ सत्संगी साहब का पावन बचन

🌹🌹🌹राधास्वामी🌹🌹🌹🌹

बसंत पंचमी के स्पेशल सत्संग के शुभ अवसर पर

परम पूज्य हुजूर डॉ सत्संगी साहब का  बचन🌹

20/01/2010

एक अंश

🌹 पूर्ण आस्था वाले लोग कम है। अक्सर लोग जब औलाद नहीं होती है तो पुजा मंत्र वगैरह का सहारा लेते हैं।

अभी हाल में कोई मुझसे पूछने आया कि क्या पूंजा कराले औलाद नहीं हो रही है। मैंने कहा कि भाई मैं तो नहीं विस्वास रखता हूं इस तरह की पूजा पर। और आपको करानी है तो कराइए मुझे क्यों पूछते हो। मैं तो नहीं राय दूंगा।

और आप प्रार्थना करें राधास्वामी दयाल से तो उनसे बढ़कर तो कोई है नहीं। और फिर जो वैज्ञानिक विधियां हैं उनके हिसाब से  आप उचित निरीक्षण कराए और इलाज कराए तो ज्यादा सफलता की उम्मीद हो सकती है।

🌹आगे मैं यह भी बता दूं लोगों को कि अगर आप यह प्रार्थना कि अच्छी सुरत सन्तान के रूप में आये तो उसमें तो राधास्वामी दयाल  पूरी आपकी सहायता कर देंगे।

🌹 पर आप यह कहने लगे कि लड़का हो लड़की न हो। तो यह सब जो है जीन्स वगैरह का मामला है।

इसमें तो एक बार बायलौजिकल नियम बन ग‌ए तो फिर उसमें राधास्वामी दयाल हस्तक्षेप तो करते नहीं।

🌹आप अच्छी सुरत के लिए प्रार्थना करें। तो वो सुरत तो बाद में आती है।या सुरत के लिए जो प्रार्थना है वो मंजूर की जा सकती है। पर यह बात लोगों को कम समझ में आती है। ख्याल यही है कि लड़का हो जाए।

🌹 जबकि आप अगर गौर से देखें तो लडकीयां ज्यादा अपने मां बाप का ख्याल रखती है। और ज्यादा सुख देती है।

🌹 पर लोग पता नहीं क्यों लड़के के पीछे भागते है।

🌹कम से कम में तो नहीं भागा

🌹तो एक बार सब मिलकर सुमिरन ध्यान कीजिए।।

🌹🌹🌹🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌹🌹🌹

राधास्वामी🌹

🌹🌹🌹🌹

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...