Thursday, May 27, 2021

लॉक डाउन मज़ाक -1

 *Sample conversation of Future Arrange मैरिज.


*लड़के वाले* - बिटिया के बारे में कुछ बताइये. !!


*लड़की वाले* - बहुत ही गुणी है हमारी बिटिया, ऑक्सीजन लेवल  98 रहता है हमेशा... वैक्सीन का दोनों डोज़ भी लग चुका है । 

सिलाई कढ़ाई सब जानती है -  देखिए यह अलग अलग वराइयटी के मास्क इसके खुद के बनाए हुये हैं ।


और खाना पकाना तो समझिये हाथ मे जादू है  - इसके हाथ का काढ़ा मानो अमृत ! सारी इम्यूनिटी बूस्टर रेसिपी आती हैं इसे ।


ये Fabiflu खाइये न, अपने हाथों से ब्लैक में खरीदकर लाई है ।


*लड़के वाले* - भई आपकी बिटिया तो वाकई सर्वगुण सम्पन्न है । हमारी तरफ से रिश्ता पक्का समझिये ।


*लड़की वाले* - तो ये लीजिये...इसी बात पर  Limcee से मुंह मीठा कीजिये। 


*लड़की वाले* - जी आपकी कोई डिमांड ?


*लड़के वाले* - हम दहेज वहेज के सख्त खिलाफ हैं, बहू को एक जोड़ी ऑक्सीजन सिलिंडर और एक ऑक्सिजन concentrator  के साथ भेज दीजिये बस । 


- बारात ठीक आठ बजे पहुंच जाएगी । पर हम आपसे एक बात कहना तो भूल ही गए..


- वो क्या ??


- अरे अरे घबराइए नहीं, हमें कुछ नहीं चाहिए । हम बस इतना चाहते हैं कि आप बारातियों का स्वागत Remdesivir से करें ।


- ओहहो Remdesivir ! हमें क्या मालूम था कि आपको भी Remdesivir prescribed है । ये लीजिये... *Remdesivir.*!!


*दूल्हा पक्ष का पहला रिश्तेदार दूसरे से*- इंतज़ाम आलीशान किया है , बहुत ऊंची पहुंच और पैसे वाली पार्टी लग रही है ।


*दूसरा रिश्तेदार* - सही कह रहे हैं भाईसाहब । बारात के ठहरने के लिए शहर के 5 स्टार हॉस्पिटल में 5 आईसीयू और 15 ऑक्सीजन बेड  बुक करवाना मामूली बात नहीं होती । 


हंसो-हंसाओ, खूब Zincovit खाओ !


😀😃😃🙃🙃🙃😝😝😇😁😁✌️👌✌️😀😃🙏


😜😜

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...