Monday, May 10, 2021

फिटकिरी के गुण एक हज़ार

 . किसी घर में करोना वायरस पॉजिटिव हो , तो फिटकरी के गुणों को जान लें !*



 *फिटकरी की एक बड़े टुकड़े को गर्म तवे पर रखिए । पिघल जाए , तो उसे ठंडा कर लीजिए । तवे से उतार कर पीस लें और  डिब्बी में डालकर रख लें !* 


*यह आपकी रामबाण दवाई तैयार है । जिन के फेंफड़े सीज़ हो गए हों , दमा हो , दिल कमज़ोर हो , या बलगम हो , तो यह दवा उन के लिए बहुत कारगर है ।*


👉 *किसी के दांत में दर्द हो , तो इससे कुल्ला करें !*


👉 *किसी घाव को Disinfect करने के लिए उस पर लगाएं !*


👉 *इस के पाउडर को बाल्टी में डालकर , उस पानी से नहाएं , पूरा शरीर Infection मुक्त हो जाएगा  !*


👉 *सब्ज़ियों और फलों को फिटकरी वाले पानी से धोएं !* 


👉 *यह एकमात्र ऐसा सेनिटाइज़र है , जिसका सेवन किया जा सकता है !*


👌 *एक चुटकी फिटकरी का भुना हुआ पाउडर लें। एक चम्मच शहद लें, पांच बूंद अदरक के रस की डालें और पीड़ित को चटा दें। एक dose सुबह , एक dose शाम। कुल दो दिन में चार dose , बस ... और मरीज़ रोग मुक्त !*


*फेफड़े की तमाम दिक्कतों में रामबाण दवाई है यह !*


*इस दवाई ने डेथ बेड से रोगी को खड़ा कर दिया , जब उनके फेफड़े न्यूमोनिया और बलगम से सीज़ हो गए थे और डाक्टर ने जवाब दे दिया था !*  


 *आप से अनुरोध है कि इस मैसेज को पढ़कर  आगे फॉरवर्ड करने की भी कृपा करें , शायद  इसकी किसी को ज़रूरत हो !*

               *धन्यवाद*

.

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...