Tuesday, May 11, 2021

अर्ज़ सम्बन्धी नयी सूचना*

 मालिक की दया से अर्ज की नयी सुविधा 


*हुज़ूर राधास्वामी दयाल की दया से* अब सत्संगी भाई बहनों को उनके बर्थडे या मैरिज एनिवर्सरी या newly married होने पर Gracious Huzur के सामने प्रसाद ले कर March Past करने की इजाज़त हो गई है ।


इस सिलसिले में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा ....


1. दयालबाग एवं लोकल ब्रांचों के सभी Registered Residents , allowed होंगे ।


2. Birthday में केवल वह व्यक्ति जिसका birthday उसी दिन है , allowed होगा । छोटे बच्चों के साथ एक वयस्क आ सकता है । इसी प्रकार marriage anniversary में केवल दो व्यक्ति और newly married में भी केवल वे दो व्यक्ति आ सकते हैं जिनकी शादी पिछले 3 माह में दयालबाग के बाहर हुई हो ।

2. अर्ज़ में आने वालों को एक दिन पहले शाम के खेतों में अपना नाम लिखाना होगा ।


3. अर्ज़ में आने वालों को covid (-ve) का latest certificate लाना होगा । वे quarantined भी नही होने चाहिए तथा उनको कोई covid symptoms भी नही होने चाहिये ।


4. बाहर की branches से आने वालों के पास Secratary, Radhasoami Satsang Sabha , का ,  दयालबाग या आगरा में रिहायश का Permission Letter या TVC होना चाहिए । इसके अलावा minimum 7 दिन की Dayalbagh /Agra में permission के साथ रिहायश और खेतों की सेवा भी होनी चाहिये एवम सरन आश्रम का latest covid (-ve) certificate होना चाहिए ।


5. बाहर की ब्रांचों के सत्संगी Virtual Mode में भी birth day , Marriage Anniversary अथवा Newly Married का प्रसाद करा सकते हैं । इसके लिए E Satsang Coordinator अलग से guideline जारी कर रही हैं ।


जारी कर्ता -

प्रेभा प्रेम प्रसाद धीर

अर्ज़ कोऑर्डिनेटर


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...