Tuesday, May 25, 2021

सावधान जरूरी निर्देश

 🙏🙏 राधास्वामी / सावधान  सावधान 🙏🙏

सभा से प्राप्त पत्र के अनुसार अभी हाल या पिछले कुछ दिनों से अनाधिकृत व्यक्तियों द्वरा यूट्यूब या सोशल मिडिया पर सतसंग सम्बंधित शब्द(चाहे स्वयं गाया गया हो या कहीं और से लिया गया हो) या सूचनाये डालने की प्रवत्ति दिनों-दिन बढती जा रही है जिसमे राधास्वामी सत्संग सभा की सहमती भी दर्शाई गई है जो की पूर्ण रूप से अनुचित है l

अत: यह स्पष्ट किया जाता है कि यूट्यूब पर शब्द/संदेश पोस्ट करने के लिए राधास्वामी सत्संग सभा, दयालबाग से कोई पूर्व अनुमति नहीं है।

साथ ही राधास्वामी सतसंग दयालबाग के सभी  अनुयायियों  को  सावधान किया जाता है कि ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल न हों, प्रचारित न करें और  न संबद्ध रखे  और यदि इस प्रकार की किर्या-कलापों के प्रति सभा भविष्य में बड़ी गंभीरता से कार्यवाही करेगी l

अत: सभी Regional presidents and Branch Secretaries से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि यह जानकारी सीधे सत्संगियों तक पहुंचे ताकि वे सभी  ऐसी गतिविधि से दूर रहे, जिसमें सभा की सहमति नहीं है।

सभी को राधास्वामी


राधास्वामी सत्संग सभा के 24 मई 2021 के आदेशानुसार यूट्यूब पर शब्द पाठ, बचन और हुज़ूर के फोटोज, वीडियो आदि अपलोड करना या सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक आदि पर इनको शेयर करना मना है। ऐसा करने पर सभा द्वारा संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है।

राधास्वामी

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...