Saturday, May 22, 2021

डॉ Dk दीवान रोहतक 🙏🏻🙏

🙏🏻  🙏🏻🙏 प्रेमी भाई  डॉ..डी.के दीवान जी ( PB. DR..D.K DlWAN  जी ) रोहतक ब्राँच के निधन का सुन कर काफी गहरा दुःख हुआ।


*जब हमारे जीवन में आक्समिक कुछ ऐसा घटित हो जाता है,* 

**कि एक कर्मठ सेवक, मिलनसार व सेवा के लिये-हर समय तैयार रहने वाले सेवादार को  हम अपने जीवन में इस तरह, एक विशेष व्यक्ति को खो देते हैं, हमे उस समय सब कुछ रुकता सा प्रतीत होता है।*

*इस दुःख भरी घड़ी में हम सब हुजूर राधास्वामी दयाल के चरनों में प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने चरनों में बासा दें।*

*इस दुःख की घडी में हुजूर राधास्वामी दयाल के चरनों में कोटि कोटि प्रार्थना है कि उनके परिवार के सभी सदस्यों को इस गहरे दु:ख को सहन करने की सहनशक्ति प्रदान करें व अपनी दया व मेहर सदा शौकाकुल परिवार पल बनाये रक्खें।*

*उनका परिवार हमारे लिए अनमोल तथा खास है,  हम सब परिवार के साथ हैं।* 

    *🙏🏻🙏🏻राधास्वामी🙏🏻🙏🏻*


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

 **हुजूर राधास्वामी दयाल के सच्चे सेवक सबको आदर सम्मान देते हुए सबको प्रेम से व्यवहार करने वाले महान सतसंगी प्रे. भा. डी. के दिवान जी की सुरत को दाता दयाल निज चरनों में स्थान दे। राधास्वामी🙏🏻🙏🏻


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...