Tuesday, February 11, 2020

राधास्वामी नाम की महिमा



☝🏽राधास्वामी कहने में कितना करिश्मा हैं...

राधास्वामी कहने से मन हलका हो जाता है...

राधास्वामी कहने से नकारात्मक विचार नहीं आते...

राधास्वामी कहने से
पीड़ा शांत हो जाती है...

राधास्वामी कहने से
खुशी उमड़ पड़ती है...

राधास्वामी कहने से
गम कोसो दूर चले जाता है...

राधास्वामी कहने से
मान-सम्मान बढ जाता है...

राधास्वामी कहने से
ताज़गी का एहसास होता है...

*राधास्वामी कहने से-* बिगड़े काम बनते हैं...

*राधास्वामी कहने से-* भजन सिमरन में बरकत आती है...

*राधास्वामी कहने से-* मानसिक बल मिलता है...

*राधास्वामी कहने से-* मोक्ष और मुक्ति मिलती है...

*राधास्वामी कहने से-* हर सपने साकार होते हैं...
🙏🏽☝🏽🙏🏽
राधा स्वामी जी....
आप सब को जी

प्रस्तुति - रीना शरण

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...