Wednesday, March 18, 2020

मनमोहक उक्तियां



प्रस्तुति - अनुपमा / निरुपमा

1

 एक ही समानता है,

पतंग और जिंदगी मे,

ऊंचाई पर हो,

तब तक ही वाह वाह होती है.

    🙏 Good Morning 🙏

*

बड़ों का दिया हुआ

 आशीर्वाद*
*और*
*अपनों की दी हुई शुभकामनाओं*
*का कोई रंग नहीं होता....*   

*लेकिन*

*जब ये रंग लाते है तो*
*जीवन  में रंग भर जाते है...*

          🙏🏻शुभ प्रभात🙏🏻


*सम्बन्धों की कुल पाँच सीढ़ियाँ हैं...*

*देखना..*

*अच्छा लगना..*

*चाहना..*

*पाना..*

*यह चार बहुत सरल सीढ़ियाँ हैं ...*
*सबसे कठिन पाँचवी सीढ़ी है...*

  *""निभाना""*

               *🙏🏻सुप्रभात*🙏🏻

:
 🙏🌹🇮🇳

*जिंदगी के रथ में
लगाम बहुत है*

अपनों के अपनों पर
इलज़ाम बहुत है,*

*ये शिकायतों का दौर देखता हूँ तो
थम सा जाता हूँ।*

*लगता है उम्र कम है
और इम्तिहान बहुत है।।*




   *🌹🙏🏻सुप्रभात🌹🙏🏻*










No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...