Friday, April 24, 2020

विश्वास /




आंसू पोंछ कर मेरे
#गुरु ने हँसाया है मुझे
मेरी हर गलती पर भी मेरे
#गुरु ने सीने से लगाया है मुझे
विश्वास क्यों न हो मुझे अपने #गुरु पर
मेरे #गुरु ने हर हाल में
जीना सिखाया है मुझे: "
यह #गुरु का दर है यहाँ मनमानी नही होती,
यह बात भी पक्की है कि कोई परेशानी नही होती,
कुछ तो बात होगी मेरे #गुरु में,
यूंही दुनिया इनकी दीवानी नही होती..."🙏

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...