Saturday, April 25, 2020

राधास्वामी नाम की सुमिरन हो




जब हम सिमरन करते है तो सन्त सतगुरु खुश होते है और अपनी दया मेहर का खजाना हमारे लिए खोल देते है।
हमे क्या करना है हमे सिमरन को हर समय जुबान पर रखना है। और जीते जी मरना है। जो कोई विरला ही कर सकता है।
। नानक जीवित मर रहिए, ऐसा जोग कमाईये।



.......राधा स्वामी जी.........
  *हमें फिर एक बार मनुष्य-जीवन का महान अवसर मिला है हम मनुष्य-जन्‍म में गुरु की शरण लेकर ऐसी करनी कर सकते है जिससे हम सदा के लिये अलग-अलग योनियों से मुक्‍त हो सकते है इसलिए यह हमारा मनुष्य-जन्‍म करोड़ों-अरबों अमूल्‍य हीरों से भी कही अधिक मूल्यवान है.....*

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...