Tuesday, April 21, 2020

कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश



🙏🏻🎤🎤🎤🎤🙏🏻

 *जरूरी संदेश*

कोरोना वायरस से बचाव हेतु आपको सलाह दी जाती है कि
भारत सरकार एंव उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन पूरी तरह से करें अन्यथा प्रशासन  द्वारा सख़्ती की जा सकती है जो कि असहनीय एंव कष्ट दायक हो सकती है
(1)  *सभी सत्संगी भाई ,  बहने , जिज्ञासु व बच्चे दुकानों पर खरीदारी करते वक्त एक दूसरे से कम से कम 4 फ़ीट की दूरी रखेंगें।*
(2) *मास्क व हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करेंगे।*
(3 *) सभी भाई -बहन,  जिज्ञासु, युवा,स्टूडेंट्स व बच्चे खेतों की  छुट्टी के बाद सीधे घर जाएं तथा बाजार में व सड़कों पर इधर उधर ना घूमें अन्यथा पुलिस उनको परेशान कर सकती है।*
(4)  *अनावश्यक रूप से या बिना किसी कारण बिल्कुल भी घर से बाहर न निकलें।*
(5) *सभी सत्संगी दुकानदार  खरीदारों को अपने आगे और पीछे कम से कम  4 फुट के डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहेंगे अन्यथा उनको समान नहीं बेचेंगे।*
6- *वाहनों का प्रयोग (हर एक कार में आगे व पीछे एक एक सवारी तथा दो पहिया वाहन पर केवल एक सवारी) निर्धारित नियमों के अनुसार ही करें*
7- *खेतों के लिए वाहनों के साथ साथ न चले*
 *न ही क़ाफ़िले के रूप में चलें।*
8- *सड़कों पर कम से कम निकलें एंव अधिक समय घर के अन्दर ही रहें*
आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप उपरोक्त हिदायतों का कड़ाई से पालन करें। अन्यथा आपका दयालबाग और खेतों में प्रवेश बंद किया जा सकता है।
 *राधास्वामी*

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...