Saturday, June 27, 2020

मालिक पे भरोसा





_*सदा मालिक के (भाणे) भरोसे में खुश रहें!!*_
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
_जीवन उस मालिक ने दिया है, तो सारी नेमतें भी वही देगा।_

_*सही समय पर सही वक्त में जो हमारे लिए सही होगा वो बिन मांगे हमे मिलेगा।*_

_एक केकड़ा समुद्र किनारे चला जा रहा था और अपने पैरों के निशान देख कर खुश होता, तभी एक लहर आई और उसके पैरों के निशान मिट गये, इस पर केकड़े को बड़ा गुस्सा आया, उसने लहर से कहा ए लहर मैं तो तुझे अपना मित्र मानता था पर ये तूने क्या किया? लहर बोली वो देखो पीछे मछुआरे पैरों के निशान देख कर केकड़ों को पकड़ने आ रहे हैं, तुमको वो पकड़ न लें इसीलिए मैंने निशान मिटा दिए, ये सुनकर केकड़े की आँखों में आँसू आ गये।_
_ठीक ऐसे ही हमारी ज़िन्दगी अच्छी चल रही होती है पर जैसे ही हमें कोई दुःख या मुसीबत आती है या कोई काम हमारी सोच के मुताबित नही होता तो हम ऊँगली उस मालिक की तरफ उठाना शुरू कर देते हैं! लेकिन ये भूल जाते हैं कि शायद ये दुःख या तकलीफ जो उसने दी हुई है, इसके पीछे भी हमारे भले का कोई राज छिपा होगा।_

       🙏🙏🙏🙏

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...