Sunday, June 21, 2020

अद्भुतकथा





नारायण हर‍ि और माता लक्ष्‍मी की यह अद्भुत कथा
🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹🙏🙏
कहते हैं कि जिस भी घर में भगवान विष्‍णु और माता लक्ष्‍मी की पूजा की जाती है वहां सुख-शांति का वास होता है। दांपत्‍य जीवन भी सुखमय होता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि इक बार ऐसा भी हुआ कि श्री हर‍ि को भी माता लक्ष्‍मी की वजह से रोना पड़ा। आइए जानते हैं क्‍या है पूरी कहानी?

पौराणिक कथाओं में जिक्र मिलता है कि एक बार श्री हर‍ि धरती पर भ्रमण के लिए जा रहे थे। तभी देवी लक्ष्‍मी ने उनके साथ चलने की अनुमति मांगी। कई बार कहने पर भगवान विष्‍णु ने कहा कि वह साथ चल सकती हैं लेकिन उन्‍हें एक शर्त माननी होगी। उन्‍होंने कहा कि धरती पर कैसी भी स्थिति आए लेकिन उन्‍हें उत्‍तर द‍िशा की ओर नहीं देखना है। देवी लक्ष्‍मी भी भगवान की शर्त मान लेती हैं और साथ चल देती हैं।
कथा मिलती है कि जब श्री विष्‍णु और माता लक्ष्‍मी पर भ्रमण कर रहे थे। तभी देवी की नजर उत्‍तर द‍िशा की ओर पड़ी। उस ओर इतनी हरियाली थी कि वह खुद को रोक न सकीं और सामने द‍िख रहे बगीचे में चली गईं। इसके बाद उन्‍होंने उस बाग से एक पुष्‍प तोड़ लिया और भगवान विष्‍णु के पास वापस आईं। उन्‍हें देखते ही श्री हरि रो पड़े। तभी माता लक्ष्‍मी को उनकी शर्त याद आई। तब भगवान विष्‍णु ने कहा कि बिना किसी से पूछे उसकी किसी भी वस्‍तु को छूना अपराध है।
देवी लक्ष्‍मी को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्‍होंने भगवान से क्षमा मांगी। लेकिन श्रीहरि ने कहा कि इस गलती की माफी उस बगीचे का माली ही दे सकता है। उन्‍होंने कहा कि अब उन्‍हें उस माली के घर में दासी बनकर रहना होगा। देवी लक्ष्‍मी ने उसी क्षण गरीब औरत का रूप धारण किया और सीधे उस माली के घर पहुंच गईं। माली ने उनसे कभी खेत में काम करवाया, कभी बगीचे में तो कभी घर में। लेकिन एक द‍िन उसे पता चला कि वह दासी कोई और नहीं माता लक्ष्‍मी हैं। तो वह रो पड़ा।
कथा के अनुसार माली ने मां लक्ष्‍मी से क्षमा-याचना की और कहा कि जो कुछ उसने उनसे करवाया वह सब अज्ञानतावश था। इसके लिए वह उसे माफ कर दें। मां लक्ष्‍मी ने मुस्‍कुराते हुए कहा कि जो भी वह नियति थी। इसमें उसका कोई दोष नहीं है। लेकिन जिस तरह उसने मां को अपने पर‍िवार का सदस्‍य समझा। उसके लिए वह उसे आजीवन सुख-समृद्धि का वरदान देती हैं। देवी लक्ष्‍मी ने कहा कि माली और उसके पर‍िवार के सदस्‍यों को जीवन में किसी भी तरह का कष्‍ट नहीं भोगना पड़ेगा। इतना कहकर देवी अंर्तध्‍यान होकर विष्‍णु लोक वापस चली गईं।
🌹❤जय श्री माँ ❤🌹
            🙏🙏
घर बैठे आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए whatshapp 9711474189 करें और नीचे दिए ग्रुप को जॉइन करे 👇https://www.facebook.com/groups/1238880683122326/

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...