Friday, June 26, 2020

बाल कांड / मंगलाचरण





।। ऊँ भगवते नित्यानन्दाय् नमोस्तुतै।।
।। ऊँ भगवते नित्यानन्दाय् नमोस्तुतै।।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
।। श्री रामचरितमानस ।।
।। बालकाण्ड ।।
।। प्रथम सोपान-मंगलाचरण ।।

मूक होइ बाचाल पंगु चढ़इ गिरिबर गहन।
जासु कृपाँ सो दयाल द्रवउ सकल कलिमल दहन॥2॥

भावार्थ:-जिनकी कृपा से गूँगा बहुत सुंदर बोलने वाला हो जाता है और लँगड़ा-लूला दुर्गम पहाड़ पर चढ़ जाता है, वे कलियुग के सब पापों को जला डालने वाले दयालु (भगवान) मुझ पर द्रवित हों (दया  करें)॥2॥

नील सरोरुह स्याम तरुन अरुन बारिज नयन।
करउ सो मम उर धाम सदा छीरसागर सयन॥3॥

भावार्थ:-जो नीलकमल के समान श्यामवर्ण हैं, पूर्ण खिले हुए लाल कमल के समान जिनके नेत्र हैं और जो सदा क्षीरसागर पर शयन करते हैं, वे भगवान् (नारायण) मेरे हृदय में निवास करें॥3॥

 कुंद इंदु सम देह उमा रमन करुना अयन।
जाहि दीन पर नेह करउ कृपा मर्दन मयन॥4॥

भावार्थ:-जिनका कुंद के पुष्प और चन्द्रमा के समान (गौर) शरीर है, जो पार्वतीजी के प्रियतम और दया के धाम हैं और जिनका दीनों पर स्नेह है, वे कामदेव का मर्दन करने वाले (शंकरजी) मुझ पर कृपा करें॥4॥

गुरु वंदना

बंदउँ गुरु पद कंज कृपा सिंधु नररूप हरि।
महामोह तम पुंज जासु बचन रबि कर निकर॥5॥

भावार्थ:-मैं उन गुरु महाराज के चरणकमल की वंदना करता हूँ, जो कृपा के समुद्र और नर रूप में श्री हरि ही हैं और जिनके वचन महामोह रूपी घने अन्धकार का नाश करने के लिए सूर्य किरणों के समूह हैं॥5॥

चौपाई :

बंदऊँ गुरु पद पदुम परागा। सुरुचि सुबास सरस अनुरागा॥
अमिअ मूरिमय चूरन चारू। समन सकल भव रुज परिवारू॥1॥

भावार्थ:-मैं गुरु महाराज के चरण कमलों की रज की वन्दना करता हूँ, जो सुरुचि (सुंदर स्वाद), सुगंध तथा अनुराग रूपी रस से पूर्ण है। वह अमर मूल (संजीवनी जड़ी) का सुंदर चूर्ण है, जो सम्पूर्ण भव रोगों के परिवार को नाश करने वाला है॥1॥

क्रम:शः ....
प्रभुशरणम् !
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
।। ऊँ श्री नित्यानन्दम् वन्दे चैतन्यम्, देवानामपि प्रियम् जगत गुरुम् ।।
।। ऊँ श्री नित्यानन्दम् वन्दे चैतन्यम्, देवानामपि प्रियम् जगत गुरुम् ।।

त्वं शरणागतम् , त्वं शरणागतम् ।
त्वं शरणागतम्  , त्वं शरणागतम् ।।

।। ऊँ भगवते नित्यानन्दाय् नमोस्तुतै।।
।। ऊँ भगवते नित्यानन्दाय् नमोस्तुतै।।

गुरुस्मरण् ।
आश्रम ।

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...