Sunday, June 28, 2020

बारिश (जल) मंदिर






*बारिश की सूचना देने वाला मंदिर*🏹
〰〰〰〰〰〰〰〰〰

बारिश की पूर्व सूचना देता है, कानपुर जनपद के बेहटा गांव का अति रहस्यमय प्राचीन जगन्नाथ मंदिर।

क्या कोई कल्पना कर सकता है किसी ऐसे भवन की जिसकी छत चिलचिलाती धूप में टपकने लगे। बारिश की शुरुआत होते ही जिसकी छत से पानी टपकना बंद हो जाए..!!

ये घटना है तो हैरान करने वाली... लेकिन छत टपकने से हो जाती है बारिश की आहट...
बारिश होने के छह-सात दिन पहले मंदिर की छत से पानी की बूंदे टपकने लगती हैं।
इतना ही नहीं, जिस आकार की बूंदें टपकती हैं, उसी आधार पर बारिश होती है। हैरानी में डालने वाली बात यह भी है कि जैसे ही बारिश शुरू होती है, छत अंदर से पूरी तरह सूख जाती है।

मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ व सुभद्रा की मूर्तियां विराजमान हैं। जगन्नाथ पुरी की तरह यहाँ भी भगवान जगन्नाथ की शोभयात्रा निकाली जाती है।
श्रीजगन्नाथ देव की जय हो।
🚩🙏
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*अब आप माने या न मानें*
〰〰〰〰〰〰〰👍

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...