Monday, June 29, 2020

प्रतिभा खोज अभियन






IAS और कई अन्य सरकारी सेवाओं, जैसे पुलिस, रेलवेज, इन्कम टैक्स, ऑडिट एंड एकाउंट्स इत्यादि, के लिए भारत सरकार एक कॉमन परीक्षा (सिविल सर्विसेस एग्जामिनेशन) के माध्यम से चयन करती है| इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यार्थियों को सरकारी नौकरियों में उच्च पदों पर नियुक्त किया जाता है|
२०१७ से दयालबाग में इस परीक्षा के लिए मेधावी छात्रों की पहचान करके तैयारी और ट्रेनिंग करायी जा रही है| इस साल भी १०वि पास विद्यार्थी, जिनके न्यूनतम 80% मार्क्स आये हों या उनके अपने अनुमान में न्यूनतम 80% अंक प्राप्त होने की सम्भावना हो, इस ट्रेनिंग के लिए ऐप्लाई कर सकते हैं | ऑन-लाइन ऐप्लीकेशन 31 जुलाई, 2020 तक दाखिल की जा सकती है | ट्रेनिंग के बारे में अन्य जानकारी और अप्लाई करने की विधि 13.7.2020 के प्रेम प्रचारक और 14.7.2020 के दयालबाग हेरल्ड में प्राप्त की जा सकती है | दोनों साप्ताहिक में प्रकाशित होने वाली सूचना की एक कॉपी सत्संग हॉल के नोटिस बोर्ड पर भी लगा दी गयी है |

अधिक जानकारी के लिए सिविल सर्विसेस ट्रेनिंग सेन्टर, जो N.D.B.S. के पास स्थित है, किसी भी कार्य दिवस पर शाम 3:00 से 5:30 के बीच सम्पर्क कर सकते हैं, या निम्न व्यक्तियों से अथवा DEIAADEIs.CSTP@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...