आज हम बेलपत्र के औषधीय उपयोग के बारे में बात करेंगे l
, जिस बिल्वपत्र को हम शंकर भगवान का प्रिय बोलकर ही जानते हैं,वह औषधीय के गुणों से भी भरपूर है l
1) मधुमेह के लिए 7 8 बेलपत्र 5 -6 नीम पत्ता , 4-5 पत्ती तुलसी और 4-5 लोंग मिलाकर पीसकर एक कप काढ़ा बनाकर रोज पीने से मधुमेह बहुत जल्दी ठीक हो जाता है
2)ब्लड प्रेशर के लिए रोज 8 10 पत्तियों का रस निकालकर पीने से बहुत जल्दी प्रेशर कंट्रोल में आ जाता है और हर्ट भी मजबूत होता है
3)बवासीर में पत्तों पीसकर या कच्चे फल के गुड्डे में सौंफ और सुखा अदरक है बराबर मात्रा में मिलाकर काढ़ा बनाकर पीने से बहुत जल्दी बवासीर ठीक हो जाता है
4)अपेंडिसाइटिस बेल फल का रस रोजपीने से अपेंडिसाइटिस धीरे धीरे ठीक हो जाती है और ऑपरेशन की जरूरत नहीं रहतीl
5)पेट के कीड़े बेल पत्तों का रस कुछ दिनों तक पीने से मर जाते हैं
6) कीड़ा काटने पर उस जगह बेल पत्तों का लेप लगाने से जलन बहुत जल्दी ठीक होती है
7)कंजेक्टिवाइटिस आने पर इसका रस पत्तों का रस आंख में डालने से बहुत जल्दी ठीक होती है
8)दमा की बीमारी इसके पत्तों का रस पीने से दमा की बीमारी भी बहुत जल्दी ठीक होती है
9) घुटनों के दर्द में इसके पत्तों का गर्म करके घुटनों पर बांधने से बहुत आराम आता है
10) हम सभी जानते हैं बेल के शरबत पीने से पेट में ठंडक रहती है इसी तरह से पत्तों का भी रस बनाकर पीने से हमारे पेट में ठंडक रहेगी और लू लगने से भी आराम होगा
सावन के महीने में हम सभी बेलपत्र शंकर भगवान को मंदिर में चढ़ाएंगे, मेरा आप सब से अनुरोध है भगवान को बिल्वपत्र पत्र चढ़ानेके बाद उसे प्रसाद के रूप में आप घर पर लाकर औषधीय प्रयोग करें , वैसे भी आपके चढ़ाने के बाद पंडित जी उसे कूड़ा मैं ही तो डालेंगेl
No comments:
Post a Comment