Saturday, November 7, 2020

आज का दिन मंगलमय हो

 कृष्ण मेहता: *_★⚊⚊⚊⚊⚊⁕༺

⚜❝ जय श्री हरि ❞⚜༻*


                 🙏🏻 *_नमस्कार_* 🙏🏻

*_ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि आपके एवं आपके पूरे परिवार के लिए हर दिन शुभ एवं मंगलमय हों।_*


👉🏼 *_08 नवम्बर 2020 कार्तिक कृष्ण पक्ष की उदया तिथि सप्तमी और रविवार का दिन है। सप्तमी तिथि सुबह 7 बजकर 30 मिनट तक थी, उसके बाद अष्टमी तिथि लग गयी है। अष्टमी तिथि पूरा दिन पूरी रात पार कर कल सुबह 6 बजकर 51 मिनट तक रहेगी। इसके साथ ही अहोई अष्टमी है। रविवार का पूरा दिन पार कर देर रात 3 बजकर 42 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा। इसके अलावा अश्लेषा नक्षत्र पूरा दिन पूरी रात पार कर सोमवार सुबह 8 बजकर 42 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा सर्वार्थसिद्धि योग यानि कि सारे काम बनाने वाले योग सूर्योदय से सुबह 8 बजकर 45 मिनट तक रहेगा। जानिए पंडित कृष्ण मेहता से कैसा रहेगा राशिनुसार आपका दिन।_*


🐑 *_मेष राशि आज आपके रुके  काम पूरे होंगे। छात्रों के लिए  दिन अनुकूल  है। खासतौर पर साइंस से जुड़े छात्रों को आज  फायदा होगा। माता-पिता से  रिश्ते बेहतर होंगे। आज  धन लाभ होगा । आप परिवार के साथ मनोरंजन  ट्रिप प्लान करेंगे । व्यापारी वर्ग को अचानक बड़ा ऑर्डर मिलेगा । आज स्वस्थ अच्छा रहेगा। दाम्पत्य सम्बन्ध मधुर रहेगी।_*


🐂 *_वृष राशि आज आय के नए स्रोत  बनेंगे|ऑफ़िस में किसी बड़े अधिकारी का विशेष सहयोग मिलेगा। दाम्पत्य सम्बन्ध बेहतर होंगे । सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए दिन बेहतरीन है ,लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। सुबह उठकर जॉगिंग पर जाने से दिनभर  तरोताजा रहेंगे। आज  मेहनत का फल  मिलेगा। किसी नए कॉन्टैक्ट से आपको फायदा होगा। लोगों को आपकी उदारता पसंद आयेगी। आपकी मेहनत रंग लायेगी लेकिन किसी अपने की बेरुखी आप को हर्ट कर देगी।_*


👨‍❤️‍👨 *_मिथुन राशि आज दोस्त आपसे  मदद मांग सकते हैं। परिवार में आपके गुणों की प्रशंसा होगी। किसी नयी तकनीक के द्वारा  व्यापार में वृद्धि होगी । साथ ही उत्पादन भी बढ़ेगा । अपने पार्टनर के साथ  डिनर का प्रोग्राम बनायेंगे। जो लोग संगीत  के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें आज  परफॉर्मॆंस देने  का मौका मिलेगा। संतान सुख की प्राप्ति होगी।_*


🦀 *_कर्क राशि आज आपको  अपने आसपास के लोगों से  संभलकर रहना है ।कोई  आपका काम बिगाड़ने की कोशिश करेगा। आज बड़ों की सलाह लेना बेहतर रहेगा। आप जीवनशैली में कुछ बदलाव करेंगे। ये बदलाव आपकी सेहत को बेहतर करेगा । आज बिजनेस  में विरोधियों से बचकर रहना चाहिए। आपके प्रेम-संबंधों में मिठास आयेगी।_*


🦁 *_सिंह राशि आज आप नए काम करने की सोचेंगे।करियर  में चीज़ें बेहतर होंगी । आज सेहत के प्रति  सतर्क रहना होगा । फ़ास्ट फ़ूड खाने से बचें ।  बड़ी डील  सोच-समझ कर ही करें। आज घर वालों से  किसी बात पर  मनमुटाव होगा । बिजनेस में नए लोगों  जुड़ेंगे । परेशानियाँ दूर होगी।_*


👰🏻 *_कन्या राशि आज किसी से मुलाकात होगी, जो आपके करियर के लिए मददगार होगा । आज परिवार की इच्छा पूरी करेंनें में सफलता मिलेगी। आज  कुछ नए दोस्त बनेंगे। नये बिजनेस प्रपोजल सामने आयेंगे । जीवनसाथी के साथ रिश्तों मधुर होंगे । थोड़ी मेहनत से सफलता मिलेगी। आपकी सकारात्मक सोच हितकर साबित होगी। कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी।_*


⚖️ *_तुला राशि आज इनकम के नए सोर्स खुलेंगे।आपको व्यापार में उम्मीद से कम लाभ होगा। कुछ मामलों में साथ काम करने वालो से सहयोग नहीं मिलेगा। जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। आज काम का बोझ बढ़ सकता है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी। बड़े-बुजुर्ग को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। समस्याओं का समाधान निकलेगा।_*


🦂 *_वृश्चिक राशि आज अच्छी खबर मिलेगी।ऑफिस में कोई नया काम मिलेगा।शाम को परिवार  के साथ मौज-मस्ती में समय बितायेंगे। माता-पिता के साथ धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान करेंगे। कामकाजी महिलाओं को ऑफिस में अपने बॉस से प्रोत्साहन मिलेगा। कोई गंभीर  विचार आपके मन में चलता रहेगा।_*


🏹 *_धनु राशि आज की गई यात्रा फायदेमंद रहेगी। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।  किसी रिश्तेदार के आगमन से घर में खुशी का माहौल रहेगा । आज आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे। आज अपने लक्ष्य को पाने के बारे में गंभीर  विचार करेंगे । जो लोग मार्केटिंग के फील्ड से जुड़े हैं, उन्हें आज अच्छे क्लांइट मिलेंगे। कुल मिलाकर दिन उत्तम रहेगा।_*


🐊 *_मकर राशि आज कारोबार से जुड़े काम पूरे होने की संभावना है। लोगों से कुछ नई बात सीखेंगे। जीवनसाथी की अपेक्षाएं पूरी होगी। आपका मन प्रसन्न रहेगा।  अपनी योजनाओं के प्रति गोपनीयता बनाएं रखें । मित्रों से मिलने उसके घर जायेंगे, जिससे आपकी दोस्ती और भी अधिक मजबूत होगी। आप किसी सामाजिक कार्य का हिस्सा बनेंगे। आज आपके  काम बनेंगे।_*


⚱️ *_कुंभ राशि आज जीवनसाथी के साथ समय बितायेंगे।कार्यक्षेत्र मेंलोगों से सहयोग प्राप्त होगा। आज इनकम के नए रास्ते खुलेंगे। बायोलॉजी स्टूडेंट्स के लिए दिन बेहतर  है। किस्मत आप पर मेहरबान रहेगी। आपको अचानक  कुछ ऐसा हासिल होगा , जिसकी आपको बहुत दिनों से तलाश थी। जो लोग टूर एंड ट्रेवल्स के बिजनेस से जुड़े है, उनके बिजनेस में वृद्धि होगी।_*


🐬 *_मीन राशि आज आपको भाई-बहन का सपोर्ट मिलेगा। परिवार के साथ  बेहतरीन पलों का आनंद उठायेंगे। आज खुद को उर्जावान महसूस करेंगे।करियर में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। आपकी प्रसंशा होगी। आज बिजनेस के लिहाज से की गई यात्रा  लाभकारी होगी। आज आपकी प्रतिभा खुलकर सामने आयेगी।  आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। आज मेहनत का पूरा नतीजा मिलेगा  सभी काम में सफलता मिलेगी।_*

[11/8, 11:38] Morni कृष्ण मेहता: 🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 08 नवम्बर 2020*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)* 

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - अश्विन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - सप्तमी सुबह 07:30 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - पुष्य सुबह 08:46 तक तत्पश्चात अश्लेशा*

⛅ *योग - शुक्ल 09 नवम्बर प्रातः 03:43 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:35 से शाम 05:59 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:46* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:58* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - कालाष्टमी, रविवारी सप्तमी (सूर्योदय से सुबह 07:30 तक), रविपुष्पामृत योग (सूर्योदय से सुबह 08:46 तक)*

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धनतेरस के दिन यमदीपदान* 🌷

➡ *13 नवम्बर शुक्रवार को धनतेरस है ।*

🙏🏻 *इस दिन यम-दीपदान जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है। पूरे वर्ष में एक मात्र यही वह दिन है, जब मृत्यु के देवता यमराज की पूजा सिर्फ  दीपदान करके की जाती है। कुछ लोग नरक चतुर्दशी के दिन भी दीपदान करते हैं।*

👉🏻 *स्कंदपुराण में लिखा है*

🌷 *कार्तिकस्यासिते पक्षे त्रयोदश्यां निशामुखे ।*

*यमदीपं बहिर्दद्यादपमृत्युर्विनिश्यति ।।*

➡ *अर्थात कार्तिक मासके कृष्णपक्ष की त्रयोदशी के दिन सायंकाल में घर के बाहर यमदेव के उद्देश्य से दीप रखने से अपमृत्यु का निवारण होता है ।*

👉🏻 *पद्मपुराण में लिखा है*

🌷 *कार्तिकस्यासिते पक्षे त्रयोदश्यां तु पावके।*

*यमदीपं बहिर्दद्यादपमृत्युर्विनश्यति।।*

➡ *कार्तिक के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी को घर से बाहर यमराज के लिए दीप देना चाहिए इससे दुरमृत्यु का नाश होता है।*  

🔥 *यम-दीपदान सरल विधि*

*यमदीपदान प्रदोषकाल में करना चाहिए । इसके लिए आटे का एक बड़ा दीपक लें। गेहूं के आटे से  बने दीप में तमोगुणी ऊर्जा तरंगे एवं आपतत्त्वात्मक तमोगुणी तरंगे (अपमृत्यु के लिए ये तरंगे कारणभूत होती हैं) को शांत करने की क्षमता रहती है । तदुपरान्त स्वच्छ रुई लेकर दो लम्बी बत्तियॉं बना लें । उन्हें दीपक में एक -दूसरे पर आड़ी इस प्रकार रखें कि दीपक के बाहर बत्तियों के चार मुँह दिखाई दें । अब उसे तिल के तेल से भर दें और साथ ही उसमें कुछ काले तिल भी डाल दें । प्रदोषकाल में इस प्रकार तैयार किए गए दीपक का रोली , अक्षत एवं पुष्प से पूजन करें । उसके पश्चात् घर के मुख्य दरवाजे के बाहर थोड़ी -सी खील अथवा गेहूँ से ढेरी बनाकर उसके ऊपर दीपक को रखना है । दीपक को रखने से पहले प्रज्वलित कर लें और दक्षिण दिशा (दक्षिण दिशा यम  तरंगों के लिए पोषक होती है अर्थात दक्षिण दिशा से यमतरंगें  अधिक मात्रा में आकृष्ट एवं प्रक्षेपित होती हैं) की ओर देखते हुए चार मुँह के दीपक को खील आदि की ढेरी के ऊपर रख दें । ‘ॐ यमदेवाय नमः ’ कहते हुए दक्षिण दिशा में नमस्कार करें ।*

🔥 *यम दीपदान का मन्त्र :*

*मृत्युना पाशदण्डाभ्यां कालेन श्यामया सह |*

*त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यजः प्रीयतां मम ||*

➡ *इसका अर्थ है, धनत्रयोदशीपर यह दीप मैं सूर्यपुत्रको अर्थात् यमदेवताको अर्पित करता हूं । मृत्युके पाशसे वे मुझे मुक्त करें और मेरा कल्याण करें ।*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *दीपावली पर लक्ष्मी प्राप्ति की साधना-विधियाँ* 🌷

👉🏻 *धनतेरस से आरम्भ करें* 

➡ *सामग्री:*

*दक्षिणावर्ती शंख, केसर, गंगाजल का पात्र,धूप , अगरबत्ती, दीपक, लाल वस्त्र l*

➡ *विधि: साधक अपने सामने गुरुदेव व लक्ष्मीजी के फोटो रखें तथा उनके सामने लाल रंग का वस्त्र बिछाकर उस पर दक्षिणावर्ती शंख रख दें l उस पर केसर से सतिया बना लें तथा कुम कुम से तिलक कर दें l*

🙏🏻 *बाद में स्फटिक की माला से निम्न मंत्र की ७ मालाएँ करें l तीन दिन तक ऐसा करने योग्य है l इतने से ही मंत्र-साधना सिद्ध हो जाती है l मंत्रजाप पूरा होने के पश्चात् लाल वस्त्र में शंख को बांधकर घर में रख दें l*

🙏🏻 *कहते हैं- जब तक वह शंख घर में रहेगा, तब तक घhर में निरंतर उन्नति होती रहेगी l*

🌷 *मंत्र : ॐ ह्रीं ह्रीं ह्रीं महालक्ष्मी धनदा लक्ष्मी कुबेराय मम गृहे स्थिरो ह्रीं ॐ नमः l*

🙏🏻 *पर्वो का पुंज दीपावली पुस्तक से*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...