Tuesday, February 2, 2021

मोहक प्रेरक अनमोल बातें

 *"पछतावा" अतीत नहीं बदल सकता* 

          *और* 

*"चिंता" भविष्य नहीं संवार सकती...*

 *इसलिए वर्तमान का आनंद लेना ही जीवन का सच्चा सुख है !*

       🙏🙏*🌹🌹

*जीने के लिए थोड़ा गुरूर भी जरूरी है...*

 *ज्यादा झुक कर मिलो* 

*तो दुनिया पीठ को* 

 *पायदान बना लेती है!!*

            *🙏🙏*


*धन से बेशक "गरीब" रहो पर दिल से रहें "धनवान"...*

 *अक्सर झोपड़ी में लिखा होता है- "सुस्वागतम"*

       *और* 

*महल वाले लिखते हैं- "कुत्तों से सावधान" !🌹🌹

 *"उम्मीद" और "भरोसा" कभी गलत नहीं होते...*


*बस ये हम पर निर्भर करता है कि,*

*हमने किससे उम्मीद की* 

      *और*

 *किस पर भरोसा!*

       *🙏🙏*

 *एक दिन सोना ने लोहा से कहा-*

 *हम दोनों ही लोहे की हथौड़ी से पीटे जाते हैं, पर तुम इतना चिल्लाते क्यों हो ?*

*लोहा कहता है कि,* 

*जब अपना ही अपनों को मारता है, तो दर्द ज्यादा होता है !!*


          *🙏सुप्रभात🙏*

 🌹आपका दिन मंगलमय हो🌹

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...