Friday, February 5, 2021

बसंत कार्यक्रम सूचना

  बसंत कार्यक्रम सूचना

(1) बसंत के शुभ अवसर पर 14-2-2021 को ग्रेसियस हुज़ूर की मोहल्ला विज़िट दोपहर 1:30 बजे से प्रारम्भ होगी।


(2) राधास्वामी नगर सोसायटी के लाइसेंसी और उनके पति/पत्नी विज़िट के दौरान  राधानगर कॉलोनी में अपने बनाये प्रशाद के साथ उपस्थित हो सकते है।


(3) संयुक्त स्पेशल सतसंग मोहल्ला विज़िट के बाद  खेतों में होगा।


(4) प्रशाद के पैकेट आप राधास्वामी नगर सोसाइटी के आइडेंटिटी कार्ड दिखाकर 11:30 बजे से राधानगर कॉलोनी में ले सकते है। 


(5) कृपया विशेष ध्यान रखें की प्रशाद का उपयोग खेतों में संयुक्त स्पेशल सत्संग में ग्रेसियस हुज़ूर  के द्वारा प्रशाद ग्रहण करने पर करें, तब तक इसको अपने पास सुरक्षित रखें।


राधास्वामी

आज्ञा से,

सेक्रेटरी, राधास्वामी नगर सोसाइटी

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...