Sunday, February 7, 2021

मौसम के मिजाज पर हुज़ूर

 *कल शाम खेतों में परम पूज्य हुज़ूर ने बच्चों से पूछा: *"आज का मौसम कैसा लगा आप सबको धूप कैसी लगी है?"*


*बच्चों ने जवाब दिया *"अच्छी लगी"*

*फिर फरमाया  *"आपके यहाँ खेलने से मौसम और भी खुशगवार हो गया। तो आप लोग अब रोज़ दोनो टाईम खेत ज़्यादा से ज़्यादा आयें।"*

*फिर फरमाया *"फरवरी के मंथ में ठंड है लेकिन साथ में धूप भी है। धूप से आपको विटामिन डी और ई मिलता है। आपको यहाँ विटामिन सी भी मिलता है। खेतों में ज़्यादा से ज़्यादा आइये और फायदा लीजिये। आपको बहुत फायदा होगा अगर आप रोज़ आयेंगे।*

*फिर फरमाया *"वैसे तो सर्दी भी है और धूप भी लेकिन हम लोग मौसम के अकॉर्डिंग ढल जाते हैं। जैसा मौसम होगा वैसे ही पैक होना है।"**

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...