Saturday, February 13, 2021

online quiz

 *राधास्वामी*


बसंत के अवसर पर online quiz हो रहा है। जैसा कि आप सभी को विदित है कि यह quiz सभी के लिये है, age की कोई restrictions नहीं हैं। ब्रांच के सभी मैम्बर्स इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें घर में जितने सदस्य हैं सभी हिस्सा लें।

आप सबकी सुविधा के लिए हिंदी और English दोनों भाषाओं में बनाया गया है। आप जिस भाषा में चाहो उसमें कर सकते हैं। *आपको सही उत्तर भी मिल* *जायेगा।* जब आप submit करेंगे, उसके बाद आपको view score click Karna hai. जिससे आपको अपने marks एवम् कौन सा उत्तर गलत है, क्या सही है सब पता चल जाएगा। 

किसी और को आपके नंबर नहीं पता लगेंगे। इसलिए बेझिझक कोशिश करें *Link branch grid पे 14 फ़रवरी 2020 सुबह 10 am से 17 फ़रवरी को शाम 9 pm  तक उपलब्ध होगा।* अगर आप एक बार submit button दबा देंगे फिर आप दोबारा नहीं attempt कर सकते। यह quiz बसंत की जानकारी पर आधारित है।


आप सबसे निवेदन है कि इसमें जरूर हिस्सा लें। चाहें तो दूसरे ब्रांच में भी forward कर सकते हैं।


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏राधास्वामी 🙏🙏🙏🙏🙏🙏

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...