Saturday, March 13, 2021

शाहदरा ब्रांच के सभी सतसंगियों लिए सूचनार्थ

🙏  राधास्वामी🙏🏻

कल रविवार 14.03.2021 को District Satsang के बाद 11:00 बजे महिला एसोसिएशन की Annual Meeting है। ब्रांच की महिला एसोसिएशन की मेंबर्स से अनुरोध है कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में meeting को जरूर attend करें। 


*Radhasoami*


Karolbagh Branch is conducting an Exhibition thru Vitual Mode on 2/3/4th of April, 2021


If any one is interested in purchasing any item from this Exhibition, please contact *PB Gaurav Dhingra (9871155002)/PB Saran Adhar Bhatia (9999009228)* as early as possible or latest by March 20, 2021 to give your details.


Only the people who will contact, will be able to purchase the items from the Exhibition as we have to share the database of interested people with Karol Bagh Branch first.


WHRS

राधास्वामी 🙏*


शाहदरा ब्रांच महिला एसोसिएशन की जो भी बहने सिलाई , कढ़ाई  की सेवा करती हैं , *वह कपड़े के लिये सोनिया अरोड़ा 9899109606 से सम्पर्क करें* एवम जो बहने बुनाई की सेवा करती हैं , *वह ऊन के लिये भावना कुमारी 9717678585 से सम्पर्क करें* 


*महिला एसोसिएशन , शाहदरा


राधास्वामी*

 *डिस्ट्रिक्ट सत्संग*


 डिस्ट्रिक्ट सत्संग *14 मार्च 2021, रविवार* को MPG Hubs और ब्रांच दोनों जगह टेलीकास्ट होगा |

डिस्ट्रिक्ट सतसंग का *समय 9:30*  से शुरू होगा और उस दिन ब्रांच में *9:00 बजे ब्रांच सत्संग नहीं होगा,*

डिस्ट्रिक्ट सत्संग संपन्न हो जाने के उपरान्त  ब्रांच मे महिला एसोसिएशन द्वारा हलके जलपान की व्यवस्था भी की जाएगी |


महिला एसोसिएशन की मीटिंग 07 मार्च से स्थगित होकर *14 मार्च 2021* को होगी,  ब्रांच की सभी महिला मेंबर्स या नॉन मेंबर्स से निवेदन है कि मीटिंग मे जरूर पहुंच

राधास्वामी*


 डिस्ट्रिक्ट सत्संग *14 मार्च 2021, रविवार* को MPG Hubs और ब्रांच दोनों जगह टेलीकास्ट होगा |

डिस्ट्रिक्ट सतसंग का *समय 9:30*  से शुरू होगा और उस दिन ब्रांच में *9:00 बजे ब्रांच सत्संग नहीं होगा,* 


*महिला एसोसिएशन की मीटिंग 14 मार्च 2021 ( After Dist. Satsang ) होगी,*  ब्रांच की सभी महिला मेंबर्स या नॉन मेंबर्स से निवेदन है कि मीटिंग मे जरूर पहुंचे .


डिस्ट्रिक्ट सत्संग संपन्न हो जाने के उपरान्त  ब्रांच मे महिला एसोसिएशन द्वारा हलके जलपान की व्यवस्था भी की गयी है ।

 *राधास्वामी*

इस रविवार दिनांक 14 मार्च  2021 को ब्रान्च में District Satsang के बाद  सिले हुए कपड़े और गोटा माला  के समान की सेल शाहदरा महिला एसोसिएशन द्वारा ब्रांच के सदस्यों के लिये की जाएगी ।

*President, MA Shd*

*सोनिया अरोड़ा*

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

The Participation and Merit certificates for *Spheeha Global Drawing* , *Painting &* *Essay Competition* have been received by us. The participants are requested to collect the certificate from *Anurag Satsangi* at the branch after satsang tomorrow.


*Anurag Satsangi*

*98118 13337*


: *राधास्वामी* 

कल शाम खेत में CRC का annual function है जो कि सभी जगह जहां *e - satsang hubs (5 उपदेशी की उपस्थिति अनिवार्य)* प्रसारित होता है, वहां से सभी देख सकते हैं। 

आप सभी से निवेदन किया जाता है कि अगर आपके बच्चे CRC में हों या फिर class 2-5 में पढ़ रहे हो तो अवश्य attend करें। 

ब्रांच में Vidya Vihar विद्यालय में भी इसका प्रसारण होगा। 

तो कल 14th March को सभी अवश्य attend करें। 

Students of class 2-5 will inform *PBn Prem Pyari Tiwary ph no 9871278255* through message if they have attended the program.


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏✌️🙏

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...