Thursday, March 11, 2021

गुरूभक्ती दृढ़ के करो, पीछे और उपाय ।

 🤗💞🙏राधास्वामी 🙏💞🤗


गुरूभक्ती दृढ़ के करो, पीछे और उपाय  ।

बिन गुरूभक्ती मोह जग, कभी न काटा जाय  ।।

मोटे बंधन जगत के,गुरुभक्ती से काट  

झीने बंधन चित्त के, कटें नाम परताप। 

मोटे जब लग जायं नहिं, झीने कैसे जायं  ।

ताते सबको चाहिये,नित गुरूभक्ती  कमायं  ।।

एक जन्म गुरुभक्ति कर, जन्म दूसरे नाम  ।

जन्म तीसरे मुक्तिपद  ,चौथे में  निज धाम   ।।

सभी प्रेमी भाई और बहनों को करबद्ध हार्दिक राधास्वामी

 🤗💞🙏🤗💞🙏🤗💞🙏🤗💞🙏


.......................🚕...................🏠



🌹 Just Started. 🌹

1 comment:

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...