Sunday, February 23, 2020

सूचना





राधास्वामी सम्वत् 202
अर्ध-शतक 99      रविवार   फ़रवरी 23, 2020     अंक 11      दिवस 6



नोटिस

         राधास्वामी नगर society,द्वारा 9 फ्लैट्स- छह 3 बीएचके, दो 2 बीएचके और एक 1 बीएचके फ्लैटों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। यह कॉलोनी आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा अनुमोदित है। सतसंगी भाई व बहन इन 09 फ्लैटों के लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

         कॉलोनी और स्थान में सुविधाएँ-

अ) वेंटिलेटेड फ्लैट्स।

ब) ये फ़्लैट 100 फ़ीट रोड, दयालबाग़ के पास हैं।

स) लिफ़्ट की सुविधा उपलब्ध है।

         इच्छुक सतसंगी आवेदन कर सकते हैं- सचिव, राधास्वामी नगर society,फ़्लैट नं 2, प्लॉट नं 6 ए, राधास्वामी नगर (विकेन्द्र), अदनबाग़ एक्सटेंशन, दयालबाग़, आगरा- 282005 ईमेलः presi,uprsa@gmail.com

         आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2020  । अन्य किसी भी जानकारी के लिए प्रे.भा. पी.एल. मेहता (मोब. 9219604183) संपर्क करें।



दी राधास्वामी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लि.

दयालबाग़, आगरा-282005



1. यात्रियों को नगदी जमा / निकासी हेतु भंडारा अवधि में अस्थाई ख़ातों की सुविधा ।

2. प्रदर्शनी यूनिट्स के लिये नगद,जमा, बैंक ड्राफ़्ट आदि की सुविधा।

3. प्रेम प्रचारक/हेराल्ड आदि का चन्दा जमा।

नोट- यह सेवाएँ भंडारा अवधि में, बैंक अवकाश के दिनों में भी उपलब्ध रहेंगी।

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...