Thursday, June 4, 2020

कोरोना काल में हुजूर का परामर्श



राधास्वामी

lock down खुलने के साथ ही

कुछ लोगों द्वारा हुज़ूर से, दयालबाग से जाने की/दयालबाग  आने की चाह रखने वालों ने, इजाज़त माँगी*   

*तब कल हुजूर ने खेत में सख्त लहज़े में फरमाया--

* *जो जहाँ है वही रहे क्योकि ये अभी बहुत फैलेगा।

 सत्संग के सिद्धान्त पर,भक्ति मार्ग पर चलें । बच्चों व बुजुर्गो का ख्याल रखें।*

 *राधास्वामी।*

कल हुजूर ने किसी को खेत में डाँटकर  बोला जो जहाँ है वही रहे क्योकि ये अभी बहुत फैलेगा ।
 सत्संग के सिद्धान्त पर,भक्ति मार्ग पर चलें ।
बच्चों व बुजुर्गो का ख्याल रखे राधास्वामी।

राधास्वामी


No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...