Monday, June 8, 2020

आखों की रौशनी रहे बरकरार





आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए घरेलू उपाय
-आंखों को ठंडे पानी से धोएं।
-रात को त्रिफला भिगोकर सुबह इसके पानी से आंखों को धो लें।
-गुलाब जल आंखों में डालें।
-पानी ज्यादा पिएं।
-आवंला का सेवन करें।
-हरी सब्जियां खाएं।
-गाय का दूध और घी का सेवन करें।
-अश्वगंधा कैप्सूल लें।
-मेधावटी का सेवन करें।
#DrNuskhe #IndiaFightsCorona

वीर्य क्या है और बढ़ाने के उपाय

पहले इसे समझ ले फिर इसकी रक्षा का प्रश्न होगा।जो भोजन हम प्रतिदिन करते हैं उसका पेट में जाकर पहले रस बनता है जैसे पशुओं के शरीर में दूध बनता है वैसे ही भोजन का असली सार शरीर में रहता है उसी से रस आदि धातुएं बनती हैं भोजन का जो स्थूल खराब भाग होता है वह मल मूत्र आदि गंदगी के रूप में शरीर से निकलता रहता है रस फिर से जठराग्नि में पकने के लिए जाता है इससे पककर रक्त  बनता है।  इसी प्रकार क्रमशः  एक के बाद एक रक्त से मांस(गोस्त)  मांस से मेद, मेद से हड्डी,हड्डी से मज्जा और मज्जा से वीर्य सातवीं धातु बनती है  प्रत्येक धातु के बनने में 5 दिन से अधिक का समय लगता है।वीर्य के तैयार करने में शरीर के यंत्रों को विशेष परिश्रम करना पड़ता है। इसमें 3 दिन से अधिक समय लगता है तब कहीं यह मनुष्य का बीज वीर्य तैयार होता है 100 बूंद रक्त से एक बूंद वीर्य बनता है। लगभग जो भोजन एक मन की मात्रा में किया जाता है। उससे एक सेर  रक्त बनता है एक सेर रक्त से एक तोला से कम वीर्य बनता है। यदि एक तोला वीर्य शरीर से निकल जाए तो एक सेर खून अर्थात एक मन भोजन का सार नष्ट हो गया एक बार की कुचेष्टा व व्यमिचार से जो वीर्यपात नष्ट होता है वह एक तोले से अधिक होता है एक बार के वीर्य नाश से 10 दिन के आयु घटती है  अतः हमारे पूर्वज वीर्य रक्षा में जी-जान से लगे रहते थे यही तो बात है कि पुराने समय में हमारे देश में 100 वर्ष से पूर्व कोई मरता न था। अकाल बाल मृत्यु कोई जानता भी ना था यह तो शरीर का बल है वीर्य की अग्नि मृत्यु के पंखों को भी जला देती है जिसका शरीर वीर्य से भरा है उसे मृत्यु का भय कैसा है।

अतः अंत में देश के युवाओ से प्रार्थना है,कि ब्रह्मचर्य शिक्षा को ग्रहण करे,तथा अपने आपको वीर्यवान,बलवान,बुद्धिमान बनाए

डॉ. नुस्खे हॉर्स पावर किट हर पुरुष की पहली पसंद💏

मर्दाना प्रदर्शन और शक्ति में वृद्धि
मरदाना शक्ति आती है, वीर्य गाढ़ा बनता है💧
धातु रोगों का जड़ से इलाज होगा
सेक्स करने के टाइम पीरियड को बढ़ाये
शीघ्रपतन💧 बंद करने में मदद करे
अधिक से अधिक यौन आत्मविश्वास और नियंत्रण का एहसास
अधिक रोमांचक यौन जीवन का आनंद💏
शुक्राणुओं की संख्या बढ़ता है
लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करता है
यह आपके हार्मोन के असंतुलन को विनियमित करने के लिए आपकी मदद करता है
इससे सेक्स की इच्छा बढ़ जाती है.
चिकित्सक स्वीकृत और अनुशासित

बिना कोई दुष्प्रभाव के साथ सुरक्षित आयुर्वेदिक🌾
धातु रोग, मर्दाना कमजोरी💪, देर तक नहीं टिकना 1 मिंट में निकल जाने की समस्या, शुक्राणु के पतलेपन की आयुर्वेदिक उपचार डॉ नुस्खे हॉर्स पावर किट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://waapp.me/wa/LYyy6LN3
 Whats_app 7455-896433

पोस्ट को हर भारतीय शेयर🤳 करे शायद किसी का घर बच जाए 👆🌾✍️👍
प्राचीन घरेलु नुस्खे आयुर्वेदिक दोहे

आयुर्वेदिक नुस्खा
🌿🌿🌿🌿📝📝
डाइटिंग😇 के बिना 50 दिनों में
3 से 5 किलो वजन कम💃 करें
प्रेग्नेंसी के पोस्ट फैट और टमी को दूर करें👇✍️
डॉ नुस्खे🌿 फैट लॉस किट के साथ
ऑर्डर🤳🏾 करने के लिए क्लिक👇 करें https://waapp.me/wa/kR7gTYsa

आयुर्वेदिक नुस्खा
*अब आ गया है दिमाग के लिए*👇
*#BrainPrash* *ब्रेन प्राश*👇
*ताकत का महा फार्मूला* नींद नहीं आने की समस्या का अचूक समाधान 👇
*बादाम, अखरोट, केसर, कद्दू के बीज, ब्राह्मी, नारियल तेल से युक्त*
*घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक* करें *मूल्य 777₹*👇
https://waapp.me/wa/aP2KqYDP

नशा मुक्त भारत
#G1Drop👇
सिगरेट, गुटखा, शराब, अफीम, बीड़ी, गांजे, भांग को छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि पाने के लिए क्लिक करें https://waapp.me/wa/9kPTfYXP

हर भारतीय शेयर करे शायद किसी का घर बच जाए

👍🌱👍  🌱🌱
स्तन की मसाज के लिए अगर डॉ. नुस्खे Breast Plus तेल की बात करें तो ये महिलाओं के लिए संजीवनी से कम नहीं क्योंकि ये स्तन को सुडौल और आकर्षक फिगर प्रदान करने में लाभदायक है। घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक👍 करें https://waapp.me/wa/b2mnzqxG

Whatsapp 74288-58589

महिलाओं की सफेद पानी की समस्या, मासिक धर्म, अंडे नहीं बनने, कमर दर्द की आयुर्वेदिक दवा किट घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें https://waapp.me/wa/4eQ2eFch

शुगर से छुटकारा पाना चाहते हैं और अंग्रेजी दवा से ऊब चुके हैं।
शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Glucowin Kit ऑर्डर करने के लिए👍 क्लिक करें https://waapp.me/wa/XivpAzg8

पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे

गुड़हल चूर्ण घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें https://waapp.me/wa/QA1Ktbfb

डॉ. नुस्खे भीम चूर्ण (DR. NUSKHE BHEEM CHURNA) भीम चूर्ण आयुर्वेद की महान खोज — अश्वगंधा, शतावरी, मुलेठी, काली मूसली- सफ़ेद मूसली, विदारी कंद , विधारा, अपामार्ग की जड़ , काली तुलसी की जड़ , काली मिर्च , वायविडंग को मिलाकर बनाया हुआ आयुर्वेदिक चूर्ण है जिसका सेवन करने से कमजोर मनुष्य भी ताकतवर बन जाता है और उसका शारीरिक विकास होता है | मात्रा – 10 ग्राम प्रातः + 10 ग्राम सायं – ग्राम गर्म दूध के साथ। भीम चूर्ण खासतौर पर यौन ग्रंथियों को मजबूती प्रदान करता है. यह तंत्रिकातंत्र के लिए एक खास पोषक तत्त्व के रूप में काम करता है।

 तंत्रिकातंत्र संबंधी परेशानियां : भीम चूर्ण तंत्रिकातंत्र संबंधी परेशानियों के लिए एक खास दवा के रूप में इस्तेमाल की कोलेस्ट्राल और ब्लडशुगर : कोलेस्ट्राल कम करने की एक खास दवा है, साथ ही यह ब्लडशुगर के स्तर को सही करने के लिए फायदेमंद दवा है.

इस के अलावा यह एक मानसिक टानिक के रूप में भी कारगर होता है।

इसका सेवन करने से कमजोर से कमजोर पुरुष या स्त्री भी बलवान और रूपवान बन जाता है और चेहरे पर नयी ऊर्जा पता है। समाज में मान और सम्मान प्राप्त अपने शारीरिक तेज के कारण पाता है।
Dr Nuskhe Bheem Churan डॉ. नुस्खे भीम चूर्ण अभी आर्डर करने के लिए  लिंक पर क्लिक करें https://waapp.me/wa/voQXxv25 Call या Whatsapp करे 745_589_6433

पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें
कर भला हो भला 👍🌱

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...