प्रस्तुति ---कृष्ण मेहता:
🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*********|| जय श्री राधे ||*********
🌺🙏 *महर्षि पाराशर पंचांग* 🙏🌺
🙏🌺🙏 *अथ पंचांगम्* 🙏🌺🙏
*********ll जय श्री राधे ll*********
🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*दिनाँक -: 26/08/2020,बुधवार*
अष्टमी, शुक्ल पक्ष
भाद्रपद
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""(समाप्ति काल)
तिथि ---------अष्टमी 10:38:59 तक
पक्ष ----------------------------शुक्ल
नक्षत्र -------अनुराधा 13:03:07
योग ------------वैधृति 19:30:54
करण -------------बव 10:38:59
करण ----------बालव 21:58:18
वार --------------------------बुधवार
माह -------------------------भाद्रपद
चन्द्र राशि ------------------वृश्चिक
सूर्य राशि ----------------------सिंह
रितु -----------------------------वर्षा
आयन ------------------दक्षिणायण
संवत्सर -----------------------शार्वरी
संवत्सर (उत्तर) -------------प्रमादी
विक्रम संवत ----------------2077
विक्रम संवत (कर्तक)------2076
शाका संवत ----------------1942
वृन्दावन
सूर्योदय ----------------05:56:31
सूर्यास्त -----------------18:44:50
दिन काल --------------12:48:18
रात्री काल -------------11:12:09
चंद्रोदय ----------------13:23:12
चंद्रास्त -----------------24:13:11
लग्न ---- सिंह 9°6' , 129°6'
सूर्य नक्षत्र -------------------रजत
चन्द्र नक्षत्र ----------------अनुराधा
*🚩💮🚩 पद, चरण 🚩💮🚩*
नू ----अनुराधा 07:14:10
ने ----अनुराधा 13:03:07
नो ----ज्येष्ठा 18:53:48
या ----ज्येष्ठा 24:46:13
*💮🚩💮 ग्रह गोचर 💮🚩💮*
ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद
========================
सूर्य=सिंह 09°22 ' मघा , 3 मू
चन्द्र = वृश्चिक 12°23 ' अनुराधा' 3 नू
बुध = सिंह 17°57 ' पू oफा o ' 1 मो
शुक्र= मिथुन 23°55, पुनर्वसु ' 2 को
मंगल=मेष 02°30' अश्विनी ' 1 चु
गुरु=धनु 24°22 ' पू oषा o , 4 ढा
शनि=मकर 04°43' उ oषा o ' 3 जा
राहू=मिथुन 01°40 ' मृगशिरा , 3 का
केतु=धनु 01 ° 40 ' मूल , 1 ये
*🚩💮🚩शुभा$शुभ मुहूर्त🚩💮🚩*
राहू काल 12:21 - 13:57 अशुभ
यम घंटा 07:33 - 09:09 अशुभ
गुली काल 10:45 - 12:21 अशुभ
अभिजित 11:55 -12:46 अशुभ
दूर मुहूर्त 11:55 - 12:46 अशुभ
🚩गंड मूल 13:03 - अहोरात्र अशुभ
💮चोघडिया, दिन
लाभ 05:57 - 07:33 शुभ
अमृत 07:33 - 09:09 शुभ
काल 09:09 - 10:45 अशुभ
शुभ 10:45 - 12:21 शुभ
रोग 12:21 - 13:57 अशुभ
उद्वेग 13:57 - 15:33 अशुभ
चर 15:33 - 17:09 शुभ
लाभ 17:09 - 18:45 शुभ
🚩चोघडिया, रात
उद्वेग 18:45 - 20:09 अशुभ
शुभ 20:09 - 21:33 शुभ
अमृत 21:33 - 22:57 शुभ
चर 22:57 - 24:21* शुभ
रोग 24:21* - 25:45* अशुभ
काल 25:45* - 27:09* अशुभ
लाभ 27:09* - 28:33* शुभ
उद्वेग 28:33* - 29:57* अशुभ
💮होरा, दिन
बुध 05:57 - 07:01
चन्द्र 07:01 - 08:05
शनि 08:05 - 09:09
बृहस्पति 09:09 - 10:13
मंगल 10:13 - 11:17
सूर्य 11:17 - 12:21
शुक्र 12:21 - 13:25
बुध 13:25 - 14:29
चन्द्र 14:29 - 15:33
शनि 15:33 - 16:37
बृहस्पति 16:37 - 17:41
मंगल 17:41 - 18:45
🚩होरा, रात
सूर्य 18:45 - 19:41
शुक्र 19:41 - 20:37
बुध 20:37 - 21:33
चन्द्र 21:33 - 22:29
शनि 22:29 - 23:25
बृहस्पति 23:25 - 24:21
मंगल 24:21* - 25:17
सूर्य 25:17* - 26:13
शुक्र 26:13* - 27:09
बुध 27:09* - 28:05
चन्द्र 28:05* - 29:01
शनि 29:01* - 29:57
*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।
*💮दिशा शूल ज्ञान-------------उत्तर*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो पिस्ता अथवा पान खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*
*🚩 अग्नि वास ज्ञान -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*
8 + 4 + 1 = 13 ÷ 4 = 1 शेष
पाताल लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l
*💮 शिव वास एवं फल -:*
8 + 8 + 5 = 21 ÷ 7 = 0 शेष
शमशान वास = मृत्यु कारक
*🚩भद्रा वास एवं फल -:*
*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*
*💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮*
* श्री राधाष्टमी व्रत(श्री जी प्राकट्योत्सव)
* श्री हरिदास जयन्ती
* गरुण गोविन्द जी मेला छटीकरा
* दधीचि जयन्ती
*सर्वार्थ सिद्धि योग 13:03 तक
*💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮*
बंधनानि खलु सन्ति बहूनि प्रेमरज्जुकृतबन्धनमन्यत् ।
दारुभेदनिपुणोऽपिषण्डघ्निर्निष्क्रियोभवति पंकजकोशे ।।
।।चा o नी o।।
दुनिया में बाँधने के ऐसे अनेक तरीके है जिससे व्यक्ति को प्रभाव में लाया जा सकता है और नियंत्रित किया जा सकता है. सबसे मजबूत बंधन प्रेम का है. इसका उदाहरण वह मधु मक्खी है जो लकड़ी को छेड़ सकती है लेकिन फूल की पंखुडियो को छेदना पसंद नहीं करती चाहे उसकी जान चली जाए.
*🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩*
गीता -: राजविद्याराजगुह्ययोग अo-09
यान्ति देवव्रता देवान्पितृन्यान्ति पितृव्रताः ।,
भूतानि यान्ति भूतेज्या यान्ति मद्याजिनोऽपि माम् ॥,
देवताओं को पूजने वाले देवताओं को प्राप्त होते हैं, पितरों को पूजने वाले पितरों को प्राप्त होते हैं, भूतों को पूजने वाले भूतों को प्राप्त होते हैं और मेरा पूजन करने वाले भक्त मुझको ही प्राप्त होते हैं।, इसीलिए मेरे भक्तों का पुनर्जन्म नहीं होता (गीता अध्याय 8 श्लोक 16 में देखना चाहिए)॥,25॥,
*💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮*
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।
🐏मेष
प्रयास सफल रहेंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। नौकरी में नई जिम्मेदारी मिल सकती है। सामाजिक काम करने की इच्छा प्रबल होगी। मान-सम्मान मिलेगा। वाणी में संयम रखें। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। कारोबार में वृद्धि होगी।
🐂वृष
घर में अतिथियों का आगमन होगा। किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। दूर से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। ईर्ष्यालु व्यक्तियों से सावधान रहें। धन प्राप्ति सु्गम होगी।
👫मिथुन
कोई बड़ी धनहानि की आशंका है। लापरवाही न करें। भावना को वश में रखें। मन की बात किसी को न बतलाएं। नौकरी में अपेक्षाएं बढ़ेंगी। धैर्यशीलता की कमी रहेगी। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। भागदौड़ होगी।
🦀कर्क
शत्रु सक्रिय रहेंगे। चुगलखोरों से सावधान रहें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। नई आर्थिक योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। काफी समय से रुके काम पूर्ण हो सकते हैं। मान-सम्मान मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। प्रमाद न करें।
🐅सिंह
घर-परिवार की चिंता रहेगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। शारीरिक कष्ट संभव है। पूजा-पाठ में मन लगेगा। तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। कोर्ट-कचहरी व सरकारी कार्यालय के काम मनोनुकूल रहेंगे। आय में वृद्धि होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी से बचें।
🙎♀️कन्या
किसी मनोरंजक यात्रा का आयोजन हो सकता है। विद्यार्थी वर्ग अपने शिक्षण-अध्ययन संबंधी कार्य में सफलता प्राप्त करेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। जल्दबाजी में कोई कार्य न करें तथा विवाद की स्थिति न आने दें। कोई अरुचिकर घटना संभव है।
⚖️तुला
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। थकान व कमजोरी रह सकती है।
🦂वृश्चिक
पुराना रोग उभर सकता है। वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में लापरवाही न करें। शारीरिक हानि हो सकती है। किसी भी तरह के विवाद में भाग न लें। स्वाभिमान को चोट पहुंच सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। कुसंगति से बचें। महत्वपूर्ण निर्णय टालें।
🏹धनु
आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। समय पर नहीं मिलेगी। तनाव रहेगा। घर के वृद्धजनों के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। कोई बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। भय रहेगा। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होकर उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। लाभ होगा।
🐊मकर
कुंआरों को वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। दांपत्य जीवन में आनंद रहेगा। कोर्ट व कचहरी तथा सरकारी कार्यालयों में रुके कार्य मनोनुकूल रहेंगे। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। भाग्य का साथ मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें।
🍯कुंभ
भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ के योग बनते हैं। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। किसी बड़ी समस्या का हल मिल सकता है। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है। धनार्जन होगा।
🐟मीन
किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। आय में कमी होगी। अप्रत्याशित खर्च सामने आ सकते हैं। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आशा व निराशा के भाव रहेंगे। खर्च से हाथ तंग रहेगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेंगे। जोखिम बिलकुल न उठाएं।
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
*
[8/26, 05:18] Morni कृष्ण मेहता: !🌴🌹﹏*)🌼(*﹏🌹🌴!
*गोपीगीत*
*पुष्प-*🌹2️⃣5️⃣6️⃣🌹
*सुरतवर्धनम् शोक नाशनम् स्वरित वेणुना सुष्ठु चुम्बितम् ।* *इतररागविस्मारणं नृणां वितर वीर नस्तेऽ-धरामृतम्।।1️⃣4️⃣।।*
🌹 नारदजी ने भक्ति सूत्र में भक्ति के छह लक्षण बतलाये हैं उनमें से एक है कामनारहितं'। भक्तों की तो बस एक ही कामना होती है. 'प्रेमास्पद को आनन्द प्रदान करने की और अपने प्रेमास्पद को सुखी बनाने की। प्रियजन का आत्मा ही प्रेमास्पद बनता है। उस आत्मा को आनन्दित बनाने की अभिलाषा ही 'सुरति' है।
🌹 एक बार श्री यमुना तट पर नटनागर नंदकिशोर मुरली बजा रहे थे, और गोपिका ताल दे रही थी। नटनागर कहने लगे 'सखि ! मैंने मुरली बजा ली अब तुम मुझे अपना मधुर गीत सुना दो। भावना के आवेश से भरी हुई वह गोपी तो अपने कलकंठ से मधुर गीत गाने लगी। नन्दकिशोर इस गीत माधुरी को सुनकर प्रसन्न हो गये। उनके नेत्रों में आनन्द छा गया । कृपालु कृष्ण ने गोपी को आशीर्वाद दिया, 'बोलो सखि ! आज मैं बहुत प्रसन्न हूं, तुम्ह जो वरदान मांगना हो वह माँग लो।' उस गोपी के नेत्रों में अश्रुविन्दु छलक आये।
🌹 'श्याम सुन्दर ! आप मुझे वरदान मांगने का कहते हैं; परन्तु मुझे तो कुछ भी याद नहीं आ रहा है। गोविंद जी हंस पड़े, 'सखि ! मुझे तो तुम्हें वरदान देना ही है, तुम वरदान मांगो तो मुझे आनन्द होगा। वह गोपी का तो भगवान के चरणों में लिपट गई, उसने अपने नेत्रों की अश्रुधारा से भगवान के चरणों का प्रक्षालन किया उसने हाथ जोड़कर कहा, प्यारे मेरे सिर पर हाथ रखकर मुझे वरदान दीजिये, मेरे जीवन का एक-एक पल आपके आनन्द के लिये व्यतीत हो । मेरे हृदय का एक-एक स्वाद आपकी प्रसन्नता के लिये हो। अरे, मेरे शरीर की चमड़ी (खाल) भी आपकी प्रसन्नता के लिये हो। मेरा समग्र जीवन आपका बन जावे। मेरी समग्र वाणी आपमें गुंफित रहे। मेरा मन सदैव आपके सुख की कामना किया करे ।
"पूज्या श्रीइंदिरा बेटीजी कृत श्रीगोपीगीत भावानुवाद "
क्रमशः.......
✍🏻 _*मालिनी*_
€﹏^°*)🌼(*°^﹏€
*🌴🌹🌴*
*)🌼कृष्णमयीरात्रि🌼(*
*°🌹श्रीकृष्णाय समर्पणं 🌹°*
*)🌼जैश्रीराधेकृष्ण (*
*🌴 🌹🌴*
€﹏^°*)🌼(*°^﹏€
!🌴🌹﹏*)🌼(*﹏🌹🌴!
[8/26, 05:25] ⚜!!श्री् हरि् !!⚜
𖡼•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•𖡼प्रस्तुति𖡼•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•𖡼
🙏🏻 पं0कृषण मेहता 🙏🏻
*_ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि आपके एवं आपके पूरे परिवार के लिए हर दिन शुभ एवं मंगलमय हों।
26 अगस्त 2020 आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और बुधवार का दिन है। अष्टमी तिथि आज सुबह 10 बजकर 40 मिनट तक रहेगी। उसके बाद नवमी तिथि लग जायेगी। आज शाम 7 बजकर 32 मिनट तक वैधृति योग रहेगा और दोपहर 1 बजकर 4 मिनट से लेकर कल पूरा दिन पूरी रात रवि योग भी रहेगा । इसके साथ ही आज दोपहर 1 बजकर 4 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा। आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है और हर वर्ष भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी से सोलह दिवसीय महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत होती है। अतः महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत आज के दिन से की जायेगी। ये सोलह दिवसीय महालक्ष्मी व्रत आज से शुरू होकर 10 सितम्बर तक चलेंगे। आइए जाने राशिनुसार कैसा रहेगा आपका आज का दिन
🐑 _मेष राशि आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहेगा। आज आपका पूरा समय परिवार के साथ बीतेगा। घर के कामों में आज जीवनसाथी का हाथ बटाएंगे। साथ ही बच्चों के करियर के लिए उनके गुरु से परामर्श लेंगे। इस राशि के जो लोग धर्म-कर्म के काम से जुड़े हैं, उन्हें आज किसी बड़े समारोह में जाने का मौका मिल सकता है। वहां लोग आपका सम्मान करेंगे। आज दाम्पत्य संबंधों में छोटी-मोटी नोंक-झोंक हो सकती है। अपनी बात संभलकर जीवनसाथी के सामने रखें।
🐂 वृष राशि आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। अपने स्वतंत्र विचारों को अभिव्यक्त कर दें। आज विवादों में पड़ने की बजाय विवादों से दूर ही रहें । इस राशि के बिजनेस मैन आज ऐसी परियोजना के भागीदार बन सकते हैं, जिससे आपके करियर की दिशा परिवर्तित हो सकती है।ये परियोजना विदेश से संबंधित भी हो सकती है । स्वास्थ्य के मामले में दिन अच्छा रहेगा।
👨❤️👨 _मिथुन राशि आज करियर संबंधी किए गए प्रयासों का फल मिलने वाला है। आज कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। इस राशि के जो लोग आर्किटेक के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनकी आज ऑफिस में किसी काम को लेकर बहस हो सकती है। गुस्सा भी आ सकता है। आज हल्का फुल्का खाएं नही तो पेट की समस्या हो सकती है। मेडिटेशन करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
🦀 कर्क राशि आज आपका झुकाव कुछ हद तक आध्यात्मिकता की ओर रहेगा। आज आपका मन साहित्यिक चीज़ों को पढ़ने में लगेगा, जिससे आपको अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिये कुछ नये विचार आ सकते हैं। इस राशि के स्टूडेंट्स आज अपनी पढ़ाई की योजनाओं में बदलाव कर सकते है। जिससे आपका बेहतर करियर बन सके। आज पार्टनर के लिए सरप्राईज पार्टी प्लान कर सकते है। जिससे आपके बिगड़ते रिश्ते बन जाऐंगे।
🦁 _सिंह राशि आज आपके जीवन में नई ऊर्जा का प्रवेश होगा। आज आपके लिये परिवार और करियर के बीच संतुलन बनाना काफी आसान होगा। इस राशि के जो लोग एक नये बिजनेस की शुरुवात करना चाहते है उनके लिए आज का दिन शुभ है। आपके द्वारा बढ़ाया गया एक कदम आपके भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगा। आज रास्ते में किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है। जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बन सकता है ।
👰🏻 _कन्या राशि आज आपका दिन खास रहेगा। आज आप जो काम हाथ में लेंगे उसे पूरे मन से करेंगे। जिससे आपको सफलता हासिल होगी। कुछ दिनों से आपके अंदर जो निराशा की भावना भरी हुई थी आज वो गायब हो जाएगी। इस राशि के जो लोग स्टील के बर्तन का बिजनेस करते है। उन्हें आज धनलाभ के आसार नजर आ रहे है। इस राशि के नवविवाहित आज अपने पार्टनर की बातों को समझने की कोशिश करेंगे ताकि भविष्य की परेशानी को टला जा सके न हो ।
⚖️ तुला राशि आज आपके मन में नए-नए विचार आऐंगे। आज नई योजना की शुरुवात कर सकते है। जिसमें परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा है। पढ़ाई में मन लगेगा। आज टाईम टेबल मे चेंजस भी कर सकते है। आज आपको दूसरों की लव लाईफ के ड्रामे का हिस्सा बनाने की कोशिश की जाएगी। बेहतर होगा आप उन लोगों से बचे।
🦂 _वृश्चिक राशि आज आपका दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज बिजनेस पार्टनर के साथ एक जरुरी मीटिंग करने के बाद रात को डिनर के लिए किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जा सकते हैं। आज किसी पूरानी बात को लेकर आप तनाव में रहने वाले है। आज अपने किसी मित्र से आर्थिक मदद ले सकते है । ऑफिस के कामों में आज कई चुनौतियां आएगी। धैर्य से निर्णय लेने से सफलता के मार्ग खुलेंगे। आज आप अपने लक्ष्य से भ्रमित भी हो सकते है, किन्तु अपनो का साथ आपको सही दिशा में ले जाएगा।
🏹 _धनु राशि आज आपका दिन फायदेमंद रहेगा। इस राशि के सरकारी एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को आज जॉब के कुछ अच्छे ऑफर मिल सकते है। आज जरुरत पड़ने पर समझौता करन के लिए तैयार रहें। पारिवारिक परेशनियां आज खुद-ब-खुद दूर हो जाएगी। जिससे आफ आनन्द महसूस करेंगे। आपका कोई करीबी इन खुशियों को दोगुना कर देगा। लवमेट के साथ लॉग ड्राईव पर जाने का प्लान कर सकते है।
🐊 _मकर राशि आज आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। इस राशि वालों का बिजनेस आज सामान्य रहेगा। आज सामने आयी चुनौतियों को आसानी से निपटा लेंगे। आज आपको अपनी किसी बड़ी गलती का अहसास होगा , आप इससे सबक लेकर इन्हें दुबारा नहीं दोहराएंगे। आज किसी अजनबी पर भरोसा न करें। इस राशि वाले छात्रों को आज अपनी पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
⚱️ कुम्भ राशि आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आज आपको थोड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। आज परिवार के किसी सदस्य से अनबन हो सकती है, जिससे आपके कामों में रूकावटे आ सकती हैं। इस राशि के लोगों को आज ऑफिस में इनकी कड़ी मेहनत के चलते पदोन्नति मिल सकती है | आज आप अपने जीवनसाथी के फिजूल खर्च से बचें। इस राशि के लोगों को आज व्यापार में आंशिक रूप से हानि हो सकती है।
🐬 _मीन राशि मन आज शांत रहने वाला है। आज आप अपना ज्यादा से ज्यादा समय घर पर व्यतीत करेंगे, इस राशि वाले लोगों को आज उनकी मेहनत का फल मिलने वाला है। आज आपका दिन ऑफिस कार्यों के प्रति अनुकूल रहने वाला है साथ ही सीनियर्स आपकी बात को गंभीरता से लेंगे। ऑफिस में पदोन्नति की सम्भावना भी बन सकती है। आज आपके जीवन में कई दिनों से चली आ रही पैसों की दिक्कतें खत्म होने वाली है। धन की प्राप्ति के नये मार्ग खुलेगें। माता-पिता का आशीर्वाद लेने से आपके सामने सफलता के नए मार्ग खुलेंगे।
: इन महिलाओं को तुलसी की पूजा नहीं करनी चाहिये----
हिन्दु धर्म में तुलसी सर्वश्रेष्ठ और पूजनीय है, शास्त्रों में उल्लेख मिलता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा नहीं होता है तो वहां पर नकारात्मकता वास करती है। आपको बता दें कि तुलसी ना केवल धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है बल्कि वैज्ञानिक रूप से भी बहुत ही गुणकारी मानी जाती है। तुलसी में अनेकों औषीय गुण पाये जाते हैं। और तुलसी कई प्रकार की होती है। जैसे रामा तुलसी, श्यामा तुलसी, वाना तुलसी, कपूर तुलसी आदि। लेकिन घरों में मुख्य रूप से रामा और श्यामा तुलसी पायी जाती है। अन्य तुलसियों को घर में रखना शास्त्रों के अनुसार उचित नहीं माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार कुछ महिलाओं को तुलसी की पूजा नहीं करनी चाहिए। शास्त्रों में कुछ ऐसी महिलाएं बताई गई हैं जिन्हें तुलसी के आसपास भी नहीं भटकना चाहिए। वरना भयंकर पाप लगता है। तो आइए जानते हैं कि तुलसी की पूजा किन महिलाओं को नहीं करनी चाहिए।
प्रतीकात्मक तस्वीर
हिन्दु धर्म में तुलसी सर्वश्रेष्ठ और पूजनीय है, शास्त्रों में उल्लेख मिलता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा नहीं होता है तो वहां पर नकारात्मकता वास करती है। आपको बता दें कि तुलसी ना केवल धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है बल्कि वैज्ञानिक रूप से भी बहुत ही गुणकारी मानी जाती है। तुलसी में अनेकों औषीय गुण पाये जाते हैं। और तुलसी कई प्रकार की होती है। जैसे रामा तुलसी, श्यामा तुलसी, वाना तुलसी, कपूर तुलसी आदि। लेकिन घरों में मुख्य रूप से रामा और श्यामा तुलसी पायी जाती है। अन्य तुलसियों को घर में रखना शास्त्रों के अनुसार उचित नहीं माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार कुछ महिलाओं को तुलसी की पूजा नहीं करनी चाहिए। शास्त्रों में कुछ ऐसी महिलाएं बताई गई हैं जिन्हें तुलसी के आसपास भी नहीं भटकना चाहिए। वरना भयंकर पाप लगता है। तो आइए जानते हैं कि तुलसी की पूजा किन महिलाओं को नहीं करनी चाहिए।
शास्त्रों के अनुसार देव उठनी एकादशी पर तुलसी विवाह को सबसे ज्यादा शुभ माना गया है। तुलसी विवाह से ना केवल शुभ फलों की प्राप्ति होती है, बल्कि कन्यादान जैसे बड़े पुण्य की भी प्राप्ति होती है।
मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को तुलसी का पूजन नहीं करना चाहिए। इस संदर्भ में महाभारत कालीन एक कथा आती है। जब युधिष्ठिर द्रोपदी समेत समस्त पांडवों को जुआ में हार गए थे। और दुर्योधन ने उस दौरान द्रोपदी को सभा भवन में बुलाया था तो उसे समय द्रोपदी रजस्वला स्थिति यानि मासिक धर्म के दौरान एक कपड़े में लिपटी अन्य स्त्रियों से अलग रह रही थी। उस समय उसने किसी तरह की पूजा तो दूर, अपने किसी बड़े से आशीर्वाद लेने के लिए भी नहीं गई थी। प्राचीनकाल में ऐसी स्थिति में महिलाओं को ऐसी स्थिति में सबसे अलग रहना पड़ता था। इसलिए मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को तुलसी पूजा नहीं करनी चाहिए। ऐसी स्थिति में पूजा करने वाली महिलाओं को पाप लगता है।
सुहागिन महिलाओं के लिए तुलसी पूजा बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है। तुलसी विवाह को भी पूर्णरूप से करने से वैवाहिक जीवन सफल हो जाता है। और ऐसा करने वालों को सात जन्मों तक का साथ मिल जाता है। लेकिन अगर आपने हिन्दु धर्म के अनुसार विवाह के दौरान सात फेरे नहीं लिए हैं तो ऐसी महिलाओं को भी तुलसी के आसपास गलती से भी नहीं जाना चाहिए। ऐसी महिलाओं को तुलसी पूजा नहीं करनी चाहिए। बगैर सात फेरे लेने वाली महिलाएं तुलसी से दूर ही रहना चाहिए। अगर आपने कोर्ट मैरिज भी की है तो भी आप तुलसी पूजा करने की अधिकारी नहीं हैं। ऐसी महिलाएं पहले अपने पति के साथ सात फेरे लें और उसके बाद तुलसी की पूजा करें। अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो आप पाप की भागीदार बन सकती हैं। और माता तुलसी आपसे नाराज हो सकती हैं। भले ही कुवांरी कन्या तुलसी पूजन कर लें, लेकिन बिना सात फेरे लिए विवाह रचाने वाली महिलाएं बिलकुल भी तुलसी का पूजन ना करें।
चरित्रहीन व्यक्ति और मन में गंदे विचार रखने वाली महिलाओं को भी तुलसी के पौधे से दूर ही रहना चाहिए। ऐसे व्यक्ति की पूजा तुलसी माता कभी भी स्वीकार नहीं करती हैं। शास्त्रों के अनुसार अगर आपके मन में गलत विचार आते हैं, और दूसरे लोगों के प्रति आपके मन में गलत भावना है तो आपको तुलसी के पौधे से दूर ही रहना चाहिए। ऐसे व्यक्ति को तो तुलसी विवाह में भी शामिल नहीं होना चाहिए। माता तुलसी ऐसे लोगों से हमेशा क्रोधित रहती हैं। और ऐसे व्यक्ति की पूजा भी माता तुलसी कभी स्वीकार नहीं करती हैं। अगर आपका मन सच्चा है तो तभी आपको तुलसी की पूजा करनी चाहिए।n