Saturday, February 13, 2021

बसंतोत्स्व 2021 दयालबाग़ आगरा 282005

 **राधास्वामी /


दिनांक 14.02.2021 दिन रविवार उपदेश प्राप्त बहनों के लिए पावन कक्षों में मत्था टेकने का समय सुबह 9.00  बजे से 12.00 बजे तक।

मुहल्ला विजिट दोपहर 1.30 बजे।

दिनांक 15.02.21 दिन सोमवार उपदेश प्राप्त भाईयों के लिए सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे तक ।

जिमनास्टिक दोपहर 2.30 बजे ।

दिनांक 16.02.21 दिन मंगलवार 

बसंत स्पोर्ट्स दोपहर 2.30 बजे ।

60 मिनट तक ।

लाईटिंग शाम 6.45 से 10.00 बजे तक।

दयालबाग में प्रवेश करने के लिए सरन आश्रम अस्पताल का फिटनेस सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

मास्क , हेलमेट भी पहन कर जायं ।

ब्रांच आईडेंटिटी कार्ड लगा कर जायं ।**

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...