Wednesday, February 3, 2021

प्रार्थना

प्रार्थना 

 चरणों में प्यारे ऐ पिता मुझे, ऐसा दृढ विश्वास हो।

कि मन में मेरे सदा आसरा,  तेरी दया व मेहर की आस हो।।


चढ आये कभी जो दुख की घटा, या पाप कर्म की होय तपन।

तेरा नाम रहे मेरे चित बसा, तेरी दया मेहर की आस हो।।


यह काम जो हमने है सर लिया, करें मिल के हम तेरे बाल सब।

तेरा हाथ हम पर रहे बना, तेरी दया व मेहर की आस हो।।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏



राधास्वामी💐🙏🙏


आज शाम 04.02.2021 को खेत में जाने वाले सभी वाहनों को राधानगर मोड़ के पास पार्क किया जाएगा।

 दयालबाग के अंदर से जाने वालो से निवेदन है की volunteers की सलाह के अनुसार साइकिल पार्क करें । दयालबाग कॉलोनी की ओर वाले गेट से किसी भी वाहन को पंजाबी फार्म में जाने की अनुमति नहीं होगी। केवल अनुमत वाहन ही पंजाबी फार्म में प्रवेश कर सकते हैं ll 

🙏✌️  राधास्वामी 🙏🙏


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

SFG

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...