Thursday, February 4, 2021

Health वेल्थ india

 *🇮🇳HAPPY HEALTH INDIA🇮🇳*

हेप्पी हेल्थ इंडिया 

*वेबसाइट:-www.happyhealthindia.co.in*


*कौन कौनसी प्रोडक्ट रेंज है :-*

*●ब्यूटी प्रोडक्ट्स*

*●घरेलू उपयोग का सामान(ग्रोसरी)*

*●पर्सनल/होम केअर प्रोडक्ट*

*●आयुर्वेदिक हेल्थ सप्लीमेंट*

*●कृषि से सम्बंधित प्रोडक्ट इत्यादि.*

कंपनी .... हेप्पी हेल्थ इंडिया 

शुरुवात- 2015 से 

डिस्ट्रीब्यूटर- 1 से 15 लाख 

रेजिस्ट्रेशन -FDSA MCA मे भी रजिस्टर है 

ऑफीस- लुधियाना पंजाब 

35000 Sqft 

प्रॉडक्ट्स- 38 से 550 क़ा बेहतरीन सफर 150 से ज्यादा प्रोडक्ट कंपनी खुद बनाती है । 


*प्लान - सुपर कॉम्बिनेशन हाइब्रिड प्लान* 


*स्पेशल फीचर*- सारा बिज़्नेस केरी फॉरवर्ड कॊई जीरो नही, जो लेवल एक बार अा गया उससे नीचे कभी नही आयेगा, किसी भी इनकम को लेनें के लिये कॊई सेल्फ ख़रीददारी की शर्ते नही, 2 लेग में पुरा प्लान, मेग्ज़िमम डिस्ट्रीब्यूशन BV क़ा 89% जनरेशन में, मेग्ज़िमम Capping 20 लाख महीना (बाइनरी में )

1650 सबसे छोटा Fmcg 

पॅकेज (800Pv)


मनपसंद प्रॉडक्ट्स से भी ID एक्टिव कर सकते है।


*कंपनी मेँ काम करना बहुत ही आसान है ।*

सबसे पहले अपना एक ऑनलाइन अक़ाउण्ट खोलिए (जॉइन ) जो बिल्कुल फ्री है । 


अपने ID को एक्टिवेट करके आप इनकम कर सकते है। उसके दो तरीके है। पैकेज से, चॉइस से 


1. 1650रू क़ा कंपनी क़ा पॅकेज(800pv) से 

कैपिंग- 1लाख/वीक


2. 3000रू क़ा कंपनी क़ा पॅकेज (1500pv) से 

कैपिंग- 2लाख/वीक


3. 5500रू क़ा कंपनी क़ा पॅकेज (3000Pv) से 

कैपिंग- 5 लाख/वीक


किसी भी पेकेज को आप अपग्रेड भी कर सकते है।


800Pv, 1500Pv, 3000Pv पॉइंट के *मनपसंद प्रॉडक्ट्स लेकर भी  आईडी एक्टिव कर सकते है।*


माना हम 1650रू से जॉइन करते है 


इनकम कें प्रकार -


*1- मैचिंग इनकम* - 16% (800PV:800PV) 1:1 एक सप्ताह में जितने भी लेफ़्ट और राइट् सेल होंगी, उसकी मैचिंग का 16% आपकों मिलेगा।


नोट - एक्सट्रा बिज़्नेस कैरी फॉरवर्ड हो जायेगा जीरो (लैप्स) नही होगा । 


2- *डायरेक्ट स्पांसर10%* 

आप जितने भी लोंगो को डाइरेक्ट लगाएंगे उनकी मेचिंग इनकम क़ा 10% मिलेगा।


3- *क्लब बोनस* - 4000 रू 

अगर आप किसी भी वीक में 

20000 CP(Pv) क़ि मेचिंग करते हो तो आपकों 4000रू औऱ मिलते है। 

Cp क़ा मतलब है । 

1CP =1PV  

1CP =2BV

इसका मतलब है नई जॉइन कें साथ साथ ख़रीदारी कें 50% पॉइंट भी जोड़े जायेंगे । 


4- *Reward* - 1000 ₹ से 1cr तक, हर साल 1.47 रू एक्सट्रा जीतने क़ा मौका है। 


हमारा प्लान 2 लेग क़ा प्लान है। तेजी से टीम तैयार हो जाती है। 


खरीददारी करवाना लीडर क़ा काम नही है। ये हर व्यक्ति की जरूरत है । 


आपके साथ इनकम करने वाला हर व्यक्ती यहां से खरीददारी करेगा आपकों उसके लिये किसी को दबाव देने क़ि जरूरत नही....


बिना एक्सट्रा मेहनत के आपकों खरीददारी की इनकम मिलती है। 

जिसके लिये बाकी कंपनीयों में 3-4 साल लगातार मेहनत करके भी बड़ी इनकम नही कर पाते। 


*कॊई ग्राहक सामान खरीदेगा या नही उसके मुख्य कारण है ।* 


*रेंज* - कंपनी कें पास प्रोडक्ट की बहुत बड़ी रेंज है 


*रेट* - रेट बाजार जैसी है औऱ नेटवर्क मार्केटिंग की कंपनीयों से काफी कम 


*क्वालिटी*- शानदार 


*ऑफर* - 2500/- रुपए की खरीदारी पर 400/- के प्रॉडक्ट्स फ्री  


*सर्विस* - बेहतरीन, मात्र 51000 रू में शॉपी 


*ट्रेनिंग* - हेल्थ प्रॉडक्ट्स के लिये हेलो डॉक्टर सर्विस 


*नोट* - इनकम लेनें के लिये कॊई शर्ते नियम नही है, कॊई बिज़्नेस जीरो नही होता। 


*HHI Repurchase इनकम प्लान* खरीददारी प्लान हमारा हर ग्राहक ख़रीदारी करेगा औऱ वो भी करेंगे जो ग्राहक नही है। ख़रीददारी हुईं है तो इनकम भी होंगी। 


हर सामान पर हमें 20%-60% BV मिलता हैं औऱ बिज़्नेस की पूरी केल्क्युलेसन पर होती है। हमारी कंपनी बिज़्नेस वॉल्यूम का 89% बांटती है। जो बहुत ही शानदार है। 


*1. परफॉर्मेंस बोनस:-*

10% से 25% 

*1001 BV = लेवल 10%*

  *-7501 BV = लेवल 15%*

  *-25001 BV = लेवल 20%*

  *-75001 BV = लेवल 25% {★स्टार★}*


इसका मतलब आप औऱ आपकी टीम जेसे जेसे खरीददारी करते रहेंगे वो जुड़ती रहेंगी औऱ आप अगले  लेवल पर पहुचते जायेंगे हम जिस लेवल पर होंगे, हमारी खुद की ख़रीद पर उतनी  छूट मिलेगी औऱ टीम की खरीद से इनकम होंगी । 


 *2. स्टार फंड :- 4% (CTO)*

जब आपका लेवल 25% हो जाता है आपकों कंपनी से 4% फंड मिलना शुरू हो जाता है। ये लगभग 1500-2000रू महीने होता है।  इसके लिये आपकों 11000BV टीम के किसी भी डाइरेक्ट से औऱ 10000BV बाकी सभी से करनें होते है । जो बिल्कुल आसान है । 


नोट - फास्ट 15% या 25% भी लेवल लिया जा सकता है। एक महीने में 4000 BV करने पर भी  फ़ास्ट 15% बन सकते हैं औऱ 40000 BV करके फास्ट स्टार 25% लेवल भी किया जा सकता है । 


नोट - 25% क़ा लेवल करनें पर स्टार बनते है। यही से असली बिज़्नेस शुरू होता है। 


अगर आपकी टीम में कॊई व्यक्ति 25% करता है। तो वो भी स्टार होगा। आपको कंपनी टॉप लेवल लेनें के लिये मात्र 8 स्टार चाहिऐ। 


हर स्टार के साथ आपका लेवल भी बढ़ता जाता है औऱ इनकम भी ।

*3. लेवल फंड 8%*

*4. Rank बोनस 5%*

*5.रॉयल्टी-4%*

 1. एक डायरेक्ट स्टार होने पर - आपका लेवल होगा सिल्वर स्टार  

इनकम - 2% ट्रेवल फंड 

रेंक बोनस 1%


2. दो डायरेक्ट स्टार - 

आपका लेवल गोल्ड स्टार

इनकम - 2% बाइक फंड 

रेंक बोनस 1%


 3. डायरेक्ट तीन स्टार - 

लेवल प्लैटिनम स्टार

इनकम - 2% कार  फंड 

रेंक बोनस 1%


 4. डायरेक्ट 4 स्टार - 

एमराल्ड स्टार

इनकम - 2% हाउस फंड 

रेंक बोनस 1%


5. डायरेक्ट 5 स्टार होने पर - 

रूबी स्टार

इनकम - 1% रायल्टी फंड  

रेंक बोनस 1%


6. डाइरेक्ट 6 स्टार होने पर 

लेवल होगा डायमंड

इनकम - 1% रायल्टी फंड 


7. डाइरेक्ट 7 स्टार होने पर लेवल होगा सैफायर

इनकम - 1% रायल्टी 


8. डाइरेक्ट 8 स्टार होने पर 

लेवल होगा क्राउन

इनकम - 1% रायल्टी फंड 


*6.  लीडरशिप बोनस :*- 13% 

(8 डेप्थ तक मिलता है )

कॊई भी डाइरेक्ट अगर 21000BB क़ा बिज़्नेस करता है । तो आपकों लीडरशिप बोनस मिलेगा 


*7. सुपर बोनस - 15%*

(8 डेप्थ तक़ मिलेगा )

कॊई भी डाइरेक्ट अगर 60000BV क़ा बिज़्नेस करता है तो आपकों सुपर बोनस मिलेगा 


*8. डाइरेक्ट इनकम 7%*

आपने जितने भी लोंग डाइरेक्ट लगाये हैं उनकी टोटल रिपरचेज इनकम क़ा 7% मिलता है । 


*9. CP बोनस 8%* 

किसी भी सप्ताह अगर आपका 40000BV मैच हो जाता हैं तो आपकों CP बोनस कें 4000 रू एक्सट्रा मिलेंगे


अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

KAMALES MAHATA

CROWN STAR

West Bengal

7384983146


www.happyhealthindia.co.in

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...