Wednesday, April 1, 2020

सत्संग की दया का विशेष मौका



प्रस्तुति - अरूण अगम यादव

🙏🏻🎤🎤🎤🎤🎤🙏🏻

 *पुन: परिवर्तित आदेश*

 *कृपया ध्यान दीजिए*

सत्संग के समय में परिवर्तन है सभी भाई बहनों से निवेदन है की सत्संग समय 1:30 बजे का है सभी विशेषकर बहने अकेले बिल्कुल आ जाए ।सिक्योरिटी के अंडर में आना जाने का प्रोग्राम बनाएं।
आप सभी अपने घरों से 1:00 या उसके बाद जाने का प्रोग्राम बनाएं।
इसकी सूचना आप सभी अपने अन्य मिलने वाले सत्संगी भाई बहनों तथा जिज्ञासु तक दे दे
राधास्वामी
[01/04, 21:31] Agra Ruarun: **बन आया है जो यह दया का विशेष अवसर
ध्यान से सुनो कैसे हो रही है दया जीवों पर निरंतर

महामारी ने मोड़ दी हमारी तवज्जो परमात्मा की ओर
प्रभु तू ही करेगा हमारी रक्षा,है सारी इंसानियत का शोर

बेवजह हम इस दुनिया की पदार्थों में गोते थे खाते
झूठी ख़ुशियों को सच मान अपने इतने समीप थे लाते

अब हमें हुआ है इन सब की शून्यता का सच्चा अहसास
करनी करने का अब हम सबने किया है सच्चा प्रयास

दिन भर खेतों में काम कर के रात को थक के सो जाओ
सरकार साहब के इस बचन को साकार अब कर पाओ

अमृत प्याए हमें पिला, जो हुज़ूर पूरनूर ने की हमारी रक्षा
है नहीं क्या दया और मेहर के अनुभव का मौक़ा अनोखा

कहती है यह सुरत : कैसे मैं अपने दया से भरे भाग सराहूँ
जनम जब जब भी लूँ दयालबाग़ में ही अपने को पाऊँ

कभी ना तुम्हारे चरण कमलों की छाया से दूर हो जाऊँ
राधास्वामी रक्षक जीव के सदा ही है , मैं जो गाऊँ।**

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...