Wednesday, April 1, 2020

आवश्यक सलाह सुझाव और परामर्श





आप सभी सत्संगी भाई बहनों को सादर राधास्वामी !
मेरी उस परमपिता से प्रार्थना है कि हम सभी बच्चों पर अपनी कृपा बनाए रखें और इस मुसीबत की घड़ी में हमें सुरक्षित रखें।हमें भी अब बहुत समझदारी से काम लेना चाहिए।आप सभी को पता है कि भारत सरकार ने  लॉक डाउन घोषित किया हुआ है। दयालबाग में हो रहे किसी भी एक्टिविटी का फोटो हम किसी ग्रुप में वायरल ना करें।हो सकता है कि सरकार इसको एक सबूत के रूप में उपयोग करें और हमारी सत्संग कम्युनिटी पर उंगली उठाए कि आप लोग लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। इन फोटो का उपयोग हमारी सत्संग कम्युनिटी को बदनाम करने के लिए भी किया जा सकता है। मुझे उम्मीद है आप मेरी बात की गहराई समझेंगे। वैसे भी दयालबाग में हो रहे किसी भी कार्यक्रम का फोटो लेना सख्त मना है। मुझे यह पूरा विश्वास है कि कोई भी सत्संगी जो अपनी सत्संग कम्युनिटी के बारे में सजग है वह मेरी बात से जरूर सहमत होगा।
Radhasoami👏


राधास्वामी
राधास्वामी राधास्वामी
राधास्वामी
राधास्वामी
राधास्वामी।।।।।।।।।।।





No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...