Monday, April 13, 2020

खेती का दिशानिर्देश



🙏🙏  राधास्वामी !!! 🙏🙏 

🌹  खेतों पर सेवा के लिए जाते हुए कुछ दिशा-निर्देश

यदि कोई सरकारी व्यक्ति सेवा पर जाते हुए आप को रोकते हैं तो आपको उन्होंने निम्नलिखित बातें कहनी है
1 एग्रीकल्चर काम के लिए सरकार की परमिशन है
2 हमने हेलमेट और मास्क लगाया हुआ है
3 इस सेवा की परमिशन के लिए डीएम , एसएसपी , सीओ और एसएचओ इन सब को इस सेवा का ज्ञात है
4 फसल  तैयार है  डेयरी में लगभग  1400 जानवर है यह उन की सेवा के लिए है।उसके काटने का समय हो चुका है

फिर भी अगर वह नहीं मानते हैं तो आप को उन से बहस न करते हुए अपने घर वापस आ जाना है।

🌹 कल सुबह के खेत -- नहर के दक्षिण में ।


🙏🙏  राधास्वामी !!! 🙏🙏

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...