Thursday, April 9, 2020

दया करो ना मुझ दीन पर




ओ स्वामी मेरे , दया करो ना मुझे दीन पर ।
ओ  दाता  मेरे , दया करो ना मुझ दीन पर ।।टेर।।

बीच भंवर में अटकी नैया ,किससे करूं पुकारी ।
डगमग डगमग मनवा डोले ,हो गई रे लाचारी (१)
कई जन्म ले भरमत डोली ,डूबी नैया मेरी ।
 खेवट बनकर आवो स्वामी,बस इक आस तुम्हारी (२)
काम क्रोध ठग ऐसे बैठे ,लूट लूट ले जाई ।
 लालच ने मुझको घेरा है,समझ नहीं कुछ पाई (३)
लोभ मोह दुख देते भारी, फिर फिर मैं पछताई ।
कछू समझ नहीं आवे स्वामी,कैसे करूं चतुराई (४)
मन बैरी माने नहीं स्वामी,किस विधि मैं समझाऊं ।
तड़फ रही मैं जग में भारी,दुखड़ा किसे सुनाऊं (५)
घट अन्तर में आकर स्वामी,अनहद शब्द सुनावो ।
जन्म जन्म की प्यासी मैं तो,आकर प्यास बुझावो (६)
                        * राधास्वामी*
बहन शकुंतला लखेरा चावण्डिया








No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...