Sunday, March 8, 2020

राधास्वामी जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो





*🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹*

आज 9मार्च परम गुरू परम श्रद्धेय परम दयालू ग्रैशस हुजूर जी का पावन जन्मदिन समस्त सत्संग जगत व प्राणी मात्र को बहुत बहुत मुबारक*


🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻👏🏻👏🏻
*🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹

*परम गुरू परम श्रदेय परम दयालू ग्रैशस हुजूर जी का पावन जन्मदिन समस्त सतंसग जगत व प्राणी मात्र को बहुत बहुत मुबारक*🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻👏🏻👏🏻
🌹🌹


ये जन्म दिन है बड़ा, कोई साधारण नही,
मन में जिसके आपार करुणा, दया व पयार,
वाणी मे जिसकी, धुलती है सरलता -मधुरता,
पराणो में जिसके, बसता है अनन्त अपार,
शब्दों मे जिसकी, ढलती है मृदु कोमलता,
हृदय मे जिसके, बसती है मृदुलता आपार,
जन्म लिया है उसने, देने जग को उपहार,
जन्म लिया है उसी परम के चरणों में सादर
नमस्कार। 🌹🌹

राधास्वामी दयाल हम सब पर अपनी मेहर करे।
🌼🙏🌼🌷🌷🌷🌷🌼🙏🌼
 
 राधास्वामी दाता दयाल की दया,
            राधास्वामी सहाय।
   ग्रेशियस हुजूर डा०प्रेमशरण सतसंगी साहब के जन्मदिन की आप सभी को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ।
   परमपिता दाता दयाल से प्रार्थना है कि अपनी अपार मेहर की मौज हम पर पल-पल, क्षण-क्षण बनाए रखें।



                🙏 राधास्वामी 🙏
GURUPRASAD  SUTHAR





No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...