Friday, September 25, 2020

खोज ?

 🙏 *क्या खोज रहे हो तुम....... ?* 🙏


खोज तो जरूर रहे हो। क्या खोज रहे हो ? अगर तुम्हारी सारी खोज का सार—निचोड़ निकाला जाए तो तुम आनंद खोज रहे हो। 


कोई धन खोज रहा होगा ; लेकिन उससे भी आनंद खोज रहा है। कोई प्रेम खोज रहा होगा ; लेकिन उससे भी आनंद खोज रहा है। कोई यश, कीर्ति खोज रहा होगा ; लेकिन उससे आनंद ही खोज रहा है। तुम्हारी खोज के नाम कितने ही अलग—अलग हों, भीतर छिपा हुआ एक ही सूत्र है—वह आनंद है। 


 शराब घर जाता हुआ आदमी भी और मंदिर जाता हुआ आदमी भी, दोनों की खोज एक है—दोनों आनंद खोज रहे है। पुण्य करता हुआ आदमी, और पाप करता हुआ आदमी दोनों की खोज एक है—दोनों आनंद खोज रहे है। बुरा और भला, दोनों एक ही चीज की खोज में लगे हैं। 


लेकिन क्या तुमने कभी पूछा कि तुमने आनंद को खोया कहां है....? जहां खोया है, वहीं खोजा जाय तो शायद मिल सकता है। लेकिन तुम वहाँ खोज रहे हो, जहां तुमने खोया ही नहीं है। बाहर तो तुमने निश्रित ही नहीं खोया है। क्यों कि अगर बाहर खोया होता तो ये बाहर की चीजों से मिल जाता । 


🚩 *

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...