Tuesday, September 15, 2020

अरदास

 .......राधा स्वामी जी.......

  *जब हम जिन्दगी जीते है और वह बिना किसी रुकावट के गुजर रही होती है तो हम हमेशा खुश रहते हुए भी कभी हमने उस एक प्रभु का शुक्रिया (धन्यवाद)नही करते l लेकिन हमे जरा-सा भी दु:ख आ जाता है तो हम उदास हो जाते है पर संत हमे यही कहते है की हमे तो हर हाल में हर समय उस मालिक का शुक्रिया अदा करना चाहिए क्योंकि संसार के सभी प्रकार के सुख के साधन परमात्मा के ओर से ही हमे मिलते है इसलिए हमे उसका स्‍वाँस-स्‍वाँस शुक्रर-शुक्रर करना चाहिए.....*

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...