Tuesday, September 15, 2020

अरदास

 .......राधा स्वामी जी.......

  *जब हम जिन्दगी जीते है और वह बिना किसी रुकावट के गुजर रही होती है तो हम हमेशा खुश रहते हुए भी कभी हमने उस एक प्रभु का शुक्रिया (धन्यवाद)नही करते l लेकिन हमे जरा-सा भी दु:ख आ जाता है तो हम उदास हो जाते है पर संत हमे यही कहते है की हमे तो हर हाल में हर समय उस मालिक का शुक्रिया अदा करना चाहिए क्योंकि संसार के सभी प्रकार के सुख के साधन परमात्मा के ओर से ही हमे मिलते है इसलिए हमे उसका स्‍वाँस-स्‍वाँस शुक्रर-शुक्रर करना चाहिए.....*

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...