Sunday, April 12, 2020

हुजूर सत्संगी साहब ने फरमाया




प्रस्तुति अरूण अगम यादव


*आज ग्रेसियस हुज़ूर जी ने सतसंग के बाद फरमाया -*

७.५ फीट की दूरी पर रहकर काम करना है, अगर नहीं करेगे तो महामारी फैल जाएगी जैसे जापान और चाइना में हो गया है। उन्हीं की तरह हाल हो जाएगा।

आप सभी को अभी बिना पैसे का एलियाचिदाने का प्रसाद दिया हा रहा है, जिसको खा कर आपके अंदर स्फूर्ति आएगी। आप तेज़ी से काम में लग जाएं।

नारी चौले में उद्धार नहीं होता वो महासुन्न में जा कर बैठ जाती हैं लेकिन वक़्त संत सतगुरू अपना दर्शन दे कर उद्धार करते हैं व पौरुष में लाकर  चौरासी लाख यौनी (जन्म) से मुक्ति दिलाते हैं। जिससे दोबारा जन्म नहीं लेना पड़ता।

 सारबचन नसर, नज़्म के पाठ पढ़िए, उसका पालन कर भक्ति मार्ग पर रहिएं, क्योंकि भारत पर इस महामारी का प्रभाव सबसे ज्यादा हैं, इन सब को करने से बचाव होगा।

*राधास्वामी*

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...