Friday, April 10, 2020

कोवी-19 वायरस से कोई सुरक्ष




*कोविड-19 सहायता सूचना*
ऐसा देखने में आ रहा है की ब्रांच के कुछ उपदेश प्राप्त तथा कुछ जिज्ञासु जिनकी रोजी रोटी आजकल इस बीमारी में बन्दी के कारण से शून्य हो गई है और उन्हें खाने पीने के लिए भी बहुत दिक्कत महसूस हो रही है। ऐसे भाई बहनों की सहायता के लिए एक लिस्ट बनायी जा रही है। लिस्ट में आपको निम्नलिखित जानकारी लिखनी है।

 *1* अपना नाम व ब्रांच का हाजिरी नंबर ।

 *2* उपदेशी हैं या जिज्ञासु हैं।

 *3* पति अथवा  पत्नी का नाम

 *4* पति अथवा पत्नी उपदेशी हैं या जिज्ञासु हैं।

 *5* इस लॉक डाउन से पहले पति अथवा पत्नी में से कौन कमाता था

 *6* महीने की कितनी आमदनी थी

 *7* रोजाना ( खेत व अन्य  ) कौन सी सेवा में शामिल होते हैं।

 *8* ब्रांच सत्संग व सेवा में हाजिरी  का प्रतिशत

 *9* किस प्रकार की सहायता चाहिए।

यह सब विवरण ब्रांच के रजिस्टर्ड उपदेशी तथा रजिस्टर्ड जिज्ञासु लिखकर मुझे व लखपति जी को अति शीघ्र दे दें जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके। इस सूचना की जानकारी जो लोग  व्हाट्सएप नहीं चलाते उन्हें भी अवश्य दे दें।
राधास्वामी ।

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...