Tuesday, May 26, 2020

ई शादी के मौके पर हुजूर का संदेश





2405-2020

*आज सुबह शादी के अवसर पर ग्रेसियस हुज़ूर जी ने फरमाया*

आज तक सभी शादियां फिजिकल रिएलिटी में होती थी, यह पहला अवसर है कि ये वर्चुअल रिएलिटी मोड़ में हो रही है। यह हमने हाल में इंटरनेशनल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मोड में कॉविड १९ पेंडेमिक की वजह से इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की थी। जिसके को -  होस्ट अलग अलग संसार के देशों में डटे हुए, तो यहां जो हमारे नेटवर्क से लोगों ने जो कॉन्फ्रेंस का फायदा उठाया  वो १०००० हैं। यूट्यूब को भी परमिट कर दिया गया था। उसकी वजह से ९०००० और लोगों ने इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। आप समझ सकते हैं कि करीब १ लाख लोगों ने इसको देखा। इसी मोड में वर्चुअल रिएलिटी जिसे कहते हैं अब ये आपकी पहली शादी हो रही है। आपको गर्व होना चाहिए कि जितने लोग यहां हैं उससे १० गुना और लोग आपकी शादी में शरीक हुए।

*राधास्वामी*

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...