Tuesday, May 12, 2020

गुरू कृपाला दीनदयाला




1️⃣1️⃣❗0️⃣5️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣0️⃣
*👉सद्गुरु की कृपा➖*
〰️〰️🌼〰️🌼〰️〰️

*एक बार एक चोर ने गुरु से नाम ले लिया, और बोला गुरु जी चोरी तो मेरा काम है ये तो नहीं छूटेगी मेरे से..*
.
*अब गुरु जी बोले ठीक है मैं तुझे एक दूसरा काम देता हुँ, वो निभा लेना...*
.
*बोले पराई इस्त्री को माता बहन समझना..*
.
*चोर बोला ठीक है जी ये मैं निभा लूंगा।*
.
*एक राजा के कोई संतान नहीं थी तो उसने अपनी रानी को दुहागण कर रखा था*
.
*10-12 साल से बगल मे ही एक घर दे रखा उसमे रहती और साथ ही सिपाहियों को निगरानी रखने के लिए बोल दिया।*
.
*उसी चोर का उस रानी के घर मे चोरी के लिए जाना हुआ.. रानी ने देखा के चोर आया है।*
.
*उधर सिपाहियों ने भी देख लिया के कोई आदमी गया है रानी के पास...*
.
*राजा को बताया राजा बोला मैं छुप-छुप के देखूंगा... अब राजा छुप छुप के देखने लगा।*
.
*रानी बोली चोर को कि तुम किस पे आये हो..*
.
*चोर बोला ऊंट पे..*
.
*रानी बोली की तुम्हारे पास जितने भी ऊंट हैं मैं सबको सोने चांदी से भरवां दूंगी बस मेरी इच्छा पुरी कर दो।*
.
*चोर को अपने गुरु का प्रण याद आ गया.. बोला नहीं जी.. आप तो मेरी माता हो..*
.
*जो पुत्र के लायक वाली इच्छा हो तो बताओ और दूसरी इच्छा मेरे बस की नहीं है।*
.
*राजा ने सोचा वाह चोर होके इतना ईमानदार...*
.
*राजा ने उसको पकड़ लिया और महल ले गया.. बोला मैं तेरी ईमानदारी से खुश हुँ तू वर मांग..*
.
*चोर बोला जी आप दोगे पक्का वादा करो..*
.
*राजा बोला हाँ मांग..*
.
*चोर बोला मेरी मां को जिसको आपने दुहागण कर रखा है उसको फिर से सुहागन कर दो..*
.
*राजा बड़ा खुश हुआ उसने रानी को बुलाया.. और बोला रानी मैंने तुझे भी बड़ा दुख दिया है तू भी मांग ले कुछ भी आज..*
.
*रानी बोली के पक्का वादा करो दोगे और मोहर मार के लिख के दो के जो मांगूंगी वो दोगे।*
.
*राजा ने लिख के मोहर मार दी।*
.
*रानी बोली राजा हमारे कोई औलाद नहीं है इस चोर को ही अपना बेटा मान लो और राजा बना दो।*
.
*अब सतसंगियों गुरु के एक वचन की पालना से राज दिला दिया।*
.
*अगर हमारा विश्वास है तो दुनिया की कोई ताक़त नहीं जो हमें डिगा दे.. सतगुरु के वचनों अनुसार चलते रहे..!!*
   *🙏🏿🙏🙏🏼जय जय श्री राधे*🙏🏽🙏🏾🙏🏻



राधास्वामी। 

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...