Monday, September 7, 2020

सावधानी बरतें सावधान.

 ●●ज़रूरी सूचना◆◆        

   **देखने में आया है jackal यानी सियार का प्रोकाब बहुत बढ़ गया है।पहले यह समझा जाता था कि यह डर कर भाग जाएंगे।आप लाठी डंडा दिखाएंगे torch दिखाएंगे तो भाग जाएंगे ।ऐसा होता तो जरूर है। लेकिन जब लापरवाही होती है तो यह agresssive हो जाते हैं।दो हादसे ऐसे हुए है के एक भाई साहब गाड़ी के अंदर पैर खिड़की के बाहर निकाल कर थोड़ा आराम कर रहे थे दो चार गाड़ीया और भी खड़ी थी ट्रेक्टर भी चल रहा था।कहने का मतलब है कि बहुत लोग मौजूद थे लेकिन एक jackal निकल कर आया।उसने उनका जो बाहर निकला हुआ पैर था उसको पकड़ लिया।सिर्फ काटा ही नहीं उसकी tendency थी कि उसको खींच कर ले जाने की**

**दूसरा हादसा हुआ है डेरी बाग़ के area में जहां पर सात बजे का टाइम था।पहला हादसा सुबह 9.30 पर हुआ अब ये समझने की चीज है कि यह दिन और रात का मामला नहीं है और जो डेरी बाग़ में हादसा हुआ है।जो लड़का था वो अपना रात का खाना खाकर और बरांडे में खड़ा हुआ था और लाइट भी जल रही थी। लेकिन unnotice तरीके से एक jackal वाहा आया। उसके पैर को पकड़ लिया tendency वहीं थी उसे खींच  कर ले जाने कि इस background के साथ आपको सलाह दी जाती है कि जब आप खेतो में आते है तो मेहरबानी कर के आप सभी के पास torch होनी चाहिए काम करते समय थोड़ी थोडी देर में आप टॉर्च की मदद से  आपने area को search करते रहे और हर एक के पास लाठी जरूर होनी चाहिए।आपके सेल्फ डिफेंस measure आपको मजबूत कर देंगे क्यूकी area of operation इतना बड़ा होता है कि security volunteer हर जगह खड़े नहीं हो सकते अगर खड़े होते है तो भी वो इतने effective नहीं हो पाएंगे जब तक आपका self defence मजबूत नहीं होगा** 

**सुपरमैन स्कीम के बच्चो को खास सलाह दी जाती है और parents को भी की आप बच्चो को मेहरबानी करके अकेले ना छोड़े देखिए tendency jackal कि यह होती है कि सिर्फ काट कर ही नहीं drag करके ले जाने की कोशिश करते हैं छोेट बच्चे इसको बिल्कुल resist नहीं कर पायेंगे।बच्चो के जो incharges है बराबर पैरेंट्स को remind करवाते रहे कि ऐसी कोई हानि ना हो पायें।** 

**दूसरी चीज़ यह है कि आप जब खेतों में आते है मेहरबानी करके आपने torch का भरपूर इस्तेमाल करिए। लाईट से यह ज़रूर है कि यह जानवर आपके पास नहीं आयेंगे और थोड़ी थोडी देर में area को search करते रहिये। 🙏🏻राधास्वामी🙏🏻**

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...