Thursday, October 15, 2020

स्टूडेंट्स सतसंग

 बचन नं 10 / स्टूडेंट्स सतसंग 


10 अप्रैल , 1960 को छात्रों के सतसंग में हुजूर ने फ़रमाया हम इस समय आपसे इस विषय में कुछ नहीं कहना चाहते कि आपने इस वर्ष जो कि समाप्त हो रहा है , कैसी पढ़ाई की आया आप परिश्रम से पढ़े या समय नष्ट किया और आवारागर्दी करते रहे ? आया आप इस वर्ष परीक्षा में सफ़ल होंगे या असफ़ल परन्तु इस बात के सोचने और तय करने की आवश्यकता है कि आगे चल कर आप क्या करना चाहते हैं ? इसके लिए उचित होगा कि आप अपने माता - पिता से और घर के लोगों से इस विषय में परामर्श करें फिर अपने हेडमास्टर साहब व प्रिंसिपल साहब से पूछे । वे आपकी क्षमता और कमियों को ठीक प्रकार से जानते हैं , इसलिए इस विषय में उनका परामर्श लाभदायक व उपयोगी सिद्ध होगा । यह ढंग दुरुस्त नहीं होगा कि आप लोग बिना सोचे समझे लकीर के फ़क़ीर बन कर भेड़ चाल चलने लगें और बिना अपनी योग्यता का अनुमान किये एक कक्षा से दूसरी कक्षा में , बिना सोचे - समझे उन्नति पाने की कोशिश करें । कहने का मतलब यह है कि जिस काम या ढंग में असफ़लता की आशंका हो उसे न करें और जिसमें सफ़लता की दशा दिखाई दे उस पर चलें ।

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...