Tuesday, October 13, 2020

दया की मौज हो

 🌸🙏🙏🌸दया की मौज ho 


 आज पूज्य हुज़ूर ने  खेतों में तीनों ब्रांचो के सत्संगियों की शत प्रतिशत उपस्थिति के बारे में दरयाफ्त फरमाया ।


आप सभी जानते हैं कि अब सिर्फ 2 दिन कटाई का काम बचा है लिहाजा सभी भाई साहब और बहने खेतो में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि पूज्य गुरु महाराज की प्रशंसा और दया हासिल कर सकें ।


राधास्वामी


 🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾


 *सुबह 14-10-20* को होने वाले खेतों का कार्यक्रम:


जनरल पार्टी की बहनें, सुपरमैन स्कीम के बच्चे, *धान झाड़ने भण्डारा ग्राउंड* जाएंगे।

 सभी भाईसाहबान और ऐलोरा ब्रांच की बहनें जो पास में रहती हैं, *धान काटने पाइपलाइन* के पास वाले खेतों में जाएँगे।


ज़्यदा से ज़्यादा भाईसाहबान कटाई सेवा के लिए खेतों पर पहुंचें।_


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏✌️✌️✌️🙏🙏🙏🙏 


 *राधास्वामी।*

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...