Tuesday, October 13, 2020

सोसिएशन का चुनाव पुरी तरह दयालबाग के गाइड लाइन के तहत हुआ। चुनाव प्रक्रिया पुरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से सम्‍पन्‍न हुई थी। उस समय कोई विरोध नहीं था ।यह चुनाव सवॕसम्‍मति से चुने गये अध्यक्ष की देख - रेख में हुआ था । चुनाव सम्‍पन्‍न होने पर मैने खड़े हो कर बार बार सबकी राय जानी थी । सभी हाजरीन चुनाव प्रक्रिया से पुरी तरह संतुष्ट थे । चुने गये पदाधिकारी सवॕसम्‍मति से चुने गये हैं । आप भी चुने गये पदाधिकारी से पुरी तरह संतुष्ट हैं । मसलन , President , P Bn. Pallavi Parijat , Secretary, P. Bn. Rimmi Rani & treasurer, P.Bn. Rekha Sharan. आपने उस समय कोई बिरोध नही किया । रही बात कोरम की , तो वो भी पुरा है । इसलिए आपका यह आरोप पूरी तरह गलत और निराधार है । एक बात और , जब सवॕसम्‍मति से, चुनाव प्रक्रिया के लिए अध्यक्ष का निवाॕचन हो जाता है, तो महिला एसोसियेशन के सेक्र॓टरी का पावर शून्य हो जाता जाता है । उन्हें चुनाव रद्द करने का कोई अधिकार नहीं है । यह अधिकार सिफॅ चुनाव अध्यक्ष का है, और मैने अध्यक्ष के नाते यह चुनाव रद्द नही किया है । अतः आपको यह सलाह दिया जाता है , कि :- अफवाह नहीं फैलायें चुनाव रद्द नही हुआ है दुबारा चुनाव नहीं होगा , क्योंकि चुनाव पुरी तरह से वैध है ब्राॕच में कटुता फैलाने कि कोशिश न करें हादिॅक राधास्‍वामी वीणा कुमारी चुनाव अध्यक्ष महिला एसोसियेशन गया ब्राॕच , गया

 गया महिला एसोसिएशन  का चुना सम्पन्न 

दि० 11/10/2020 को महिला एसोसिएशन का चुनाव पुरी तरह दयालबाग के गाइड लाइन के तहत हुआ। चुनाव प्रक्रिया पुरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से सम्‍पन्‍न हुई थी। उस समय कोई विरोध नहीं था ।यह चुनाव सवॕसम्‍मति से  चुने गये अध्यक्ष की देख - रेख में हुआ था । चुनाव सम्‍पन्‍न होने पर मैने खड़े हो कर बार बार सबकी राय जानी थी । सभी हाजरीन चुनाव प्रक्रिया से पुरी तरह संतुष्ट थे । चुने गये पदाधिकारी सवॕसम्‍मति से चुने गये हैं । आप भी चुने गये पदाधिकारी से पुरी तरह संतुष्ट हैं । मसलन ,  President , P Bn. Pallavi Parijat , Secretary, P. Bn. Rimmi Rani & treasurer, P.Bn. Rekha Sharan.

आपने उस समय कोई बिरोध नही किया ।

रही बात कोरम की , तो वो भी पुरा है ।

इसलिए आपका यह आरोप पूरी तरह गलत और निराधार है  ।

एक बात और , जब सवॕसम्‍मति से, चुनाव प्रक्रिया के लिए अध्यक्ष का निवाॕचन हो जाता है, तो महिला एसोसियेशन के सेक्र॓टरी का पावर शून्य हो जाता जाता 

है । उन्हें चुनाव रद्द करने का कोई अधिकार नहीं है । यह अधिकार सिफॅ चुनाव अध्यक्ष का है, और मैने अध्यक्ष के नाते यह चुनाव रद्द  नही किया है । 

अतः आपको यह सलाह दिया जाता है , कि :- 

अफवाह नहीं फैलायें

चुनाव रद्द नही हुआ है

दुबारा चुनाव नहीं होगा , क्योंकि

चुनाव पुरी तरह से वैध है

ब्राॕच में कटुता फैलाने कि कोशिश न करें

  हादिॅक राधास्‍वामी

     वीणा कुमारी

     चुनाव अध्यक्ष 

     महिला एसोसियेशन

      गया ब्राॕच , गया

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...